अपडेटेड 4 March 2025 at 20:16 IST

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो टीम इंडिया को करना होगा ये काम, 'एंकर फॉर्मूला' से मिलेगा फाइनल का टिकट

भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कदम रखना है तो उन्हें क्रिकेट का पुराना तरीका यानि एंकर फॉर्मूला अपनाना होगा।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma and Virat Kohli | Image: AP

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। ये वही टीम है जिसने दो साल पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को वो गहरा जख्म दिया था, जो भारतीय फैंस के दिलों में अभी भी ताजा है। अब रोहित एंड कंपनी दुबई के मैदान पर अहमदाबाद का बदला लेने को बेकरार है।

दुबई में खेले जा रहे इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर खड़ा किया है। अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें वो काम करना होगा जो भारत ने आज तक कभी नहीं किया है। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे सफल रन चेज 2011 में हुआ था जब टीम इंडिया ने 261 रनों का पीछा किया था।

भारत को अपनाना होगा 'एंकर फॉर्मूला'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी हुई। रोहित शर्मा ने आक्रामक रवैया अपनाकर कंगारू गेंदबाजों पर दबाव तो डाला, लेकिन 5वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय फैंस अभी इस झटके से उभरे भी नहीं थे कि कप्तान रोहित शर्मा ने दिल तोड़ दिया। हिटमैन 29 गेंदों पर 28 रन बनाने के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए।

भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कदम रखना है तो उन्हें क्रिकेट का पुराना तरीका यानि एंकर फॉर्मूला अपनाना होगा। इसमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का अहम रोल रहेगा। अगर वो एक तरफ खूंटा गाड़कर खेलते हैं तो विरोधी टीम में खलबली मचनी तय है क्योंकि उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। दूसरी तरफ से बल्लेबाजों थोड़ा अटैक करना होगा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव डालना होगा।

भारत के सामने 265 रनों की चुनौती है। इसका मतलब है कि उन्हें एक ओवर में 6 रन से भी कम बनाने हैं। अगर एक तरफ विराट कोहली एंकर रोल अदा करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा

इसे भी पढ़ें: अबे पागल है क्या... बुरे फंसे कुलदीप यादव, LIVE मैच में रोहित ने दी गाली, कोहली भी हुए आगबबूला, आखिर हुआ क्या?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 20:16 IST