अपडेटेड 4 March 2025 at 18:12 IST
अबे पागल है क्या... बुरे फंसे कुलदीप यादव, LIVE मैच में रोहित ने दी गाली, कोहली भी हुए आगबबूला, आखिर हुआ क्या?
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपना आपा खो बैठे और दोनों ने मिलकर स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर क्लास लगाई।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हाई वोल्टेज मुकाबले में एक लम्हा ऐसा आया जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपना आपा खो बैठे और दोनों ने मिलकर स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर क्लास लगाई।
भारत के खिलाफ चल रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और फिर एलेक्स कैरी ने आक्रामक तेवर दिखाकर टीम इंडिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था। एक समय पर ये पार्टनरशिप बेहद खतरनाक दिख रही थी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर गुस्सा साफ तौर से जाहिर हो रहा था। इसी बीच कुलदीप से गलती हुई और रोहित-कोहली उनपर बरस पड़े।
रोहित-कोहली ने लगाई कुलदीप की क्लास
दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग पारी के 32वें ओवर के दौरान हुई। स्टीव स्मिथ ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर सिंगल भागा। विराट कोहली वहां फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने तेजी से गेंद की तरफ भागकर गेंदबाज की दिशा में थ्रो किया। हालांकि, कुलदीप यादव ने गेंद को नहीं पकड़ा और उसे जाने दिया। उनकी इस हरकत से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी नाखुश दिखे और जमकर क्लास लगाई। उसके बाद विराट कोहली ने भी बाउंड्री से चीखे लगाई और कुलदीप को फटकारा।
भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य
दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें इतिहास रचना होगा क्योंकि उन्होंने कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रनों का पीछा नहीं किया है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 18:12 IST