अपडेटेड 2 July 2025 at 14:26 IST
ENG vs IND Edgbaston Test: खतरे की घंटी, दुनिया के इन 5 स्टेडियम में टीम इंडिया ने नहीं जीता एक भी मैच
ENG vs IND Edgbaston Test: हेडिंग्ले में पहला टेस्ट गंवाने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। हालांकि, उनके लिए ये सफर आसान नहीं होगा क्योंकि जिस मैदान पर ये मैच खेला जाना है वहां भारत ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट गंवाने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। हालांकि, उनके लिए ये सफर आसान नहीं होगा क्योंकि जिस मैदान पर ये मैच खेला जाना है वहां भारत ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है।
जी हां, एजबेस्टन का बर्मिंघम मैदान टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। भारत ने अब तक इस स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले हैं और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि ये मुकाबला ड्रॉ रहा है। एजबेस्टन में टीम इंडिया अभी भी अपने पहले टेस्ट मैच जीत की तलाश में है।
इन 5 स्टेडियम में कभी नहीं मिली जीत
एजबेस्टन एकमात्र ऐसा स्टेडियम नहीं है जहां टीम इंडिया ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। आइए नजर डालते हैं 4 ऐसे मैदान पर जहां भारत को टेस्ट में जीत नहीं नसीब हुई है।
1. नेशनल स्टेडियम, कराची
पाकिस्तान के कराची में स्थित नेशनल स्टेडियम में भारत ने एक भी टेस्ट नहीं जीता है। टीम इंडिया ने यहां पर 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में हार मिली है और बाकी तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
2. ओल्ड ट्रैफर्ड, मैंचेस्टर
एजबेस्टन के अलावा इंग्लैंड के मैंचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भी टीम इंडिया जीत के लिए तरस रही है। यहां पर भारत ने 9 टेस्ट खेले हैं, लेकिन जीत का खाता अभी तक नहीं खुल सका है। इन मैचों में से 4 में हार मिली है और बाकी 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।
3. केसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन
ब्रिजटाउन का केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत के लिए अशुभ माना जाता है। यहां टीम इंडिया ने 9 मैच खेले हैं, 7 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
4. गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी भारतीय टीम टेस्ट में जीत नहीं सकी है। टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। भारत ने यहां 7 टेस्ट खेले हैं, 2 में हार मिली है जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: साल में कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी? पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपये
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 14:26 IST