अपडेटेड 2 July 2025 at 11:59 IST

साल में कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी? पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपये

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। तलाक मामले में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है कि मोहम्मद शमी को पत्नी और बेटी को कुल मिलाकर हर महीने 4 लाख रुपये एलिमनी के तौर पर देने होंगे। आइए जानते हैं कि शमी कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

Follow : Google News Icon  
how rich is mohammed shami will pay wife hasin Jahan Jahan and daughter 4 lakhs as alimony for maintenance
कितने अमीर हैं मोहम्मद शमी? पत्नी-बेटी को हर महीने देंगे 4 लाख रुपये | Image: instagram, PTI

Mohammed Shami Income: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शमी को अब उनसे अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां और बेटी का खर्चा उठाना पड़ेगा। तलाक मामले में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है कि मोहम्मद शमी को पत्नी और बेटी को कुल मिलाकर हर महीने 4 लाख रुपये एलिमनी के तौर पर देने होंगे।

कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद फैंस ये जानने को उत्साहित हैं कि आखिर मोहम्मद शमी कितना अमीर हैं और वो साल में कितना पैसा कमाते हैं क्योंकि उन्हें अब महीने में लाखों रुपये दूर रह रहीं पत्नी और बेटी को गुजारा करने के लिए देने होंगे।

कितने अमीर हैं मोहम्मद शमी?

मोहम्मद शमी की पहचान एक घातक तेज गेंदबाज के रूप में होती है। वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब शमी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनकी फिटनेस पर अभी भी सवालिया चिन्ह बरकरार है और यही वजह है कि वो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति 55 करोड़ से 65 करोड़ रुपये (लगभग 78 मिलियन डॉलर) के बीच आंकी गई है। स्टार गेंदबाज की कमाई का सोर्स क्रिकेट से मिलने वाले वेतन के अलावा आईपीएल अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए बनी है। शमी किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए भी भारी रकम लेते हैं।

Advertisement

मोहम्मद शमी की सैलरी कितनी है?

बीसीसीआई ने अगले सत्र के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है उसके अनुसार मोहम्मद शमी को ग्रेड-A में रखा गया है। इसके तहत उन्हें 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी। इसके अलावा शमी को मैच फीस की रकम भी मिलती है जिससे उनके इनकम में और इजाफा होता है। BCCI भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये प्रति मैच, ODI में 6 लाख प्रति मैच और टी20 इंटरनेशनल के लिए हर मैच में 3 लाख रुपये देता है। मोहम्मद शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

Image

हसीन जहां को क्यों 4 लाख रुपये देंगे शमी?

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से कई क्रिकेट फैंस को झटका लगा है। उनका मानना है कि ये रकम बहुत ज्यादा है। हालांकि फैसला सुनाने वाले जज ने इसको विस्तार से समझाया है। बार एंड बेंच के अनुसार, पीठ ने कहा कि विपरीत पक्ष/पति की आय, वित्तीय विवरण और आय से यह स्थापित होता है कि वह अधिक राशि का भुगतान करने की स्थिति में है। याचिकाकर्ता पत्नी जो अविवाहित रही है और बच्चे के साथ स्वतंत्र रूप से रह रही है, वह समान भरण-पोषण पाने की हकदार है, जिसका उसने विवाह के दौरान आनंद लिया और जो उसके भविष्य के साथ-साथ बच्चे के भविष्य को भी सुरक्षित करता है।

Advertisement

हसीन जहां ने भरण-पोषण के लिए 4 लाख रुपए की राशि तय करने के लिए अदालत का आभार जताया और कहा कि इस राशि से उन्हें अपनी बेटी का दाखिला बेहतर स्कूल में कराने में मदद मिलेगी, जो पहले संभव नहीं था।

इसे भी पढ़ें: साक्षी नहीं इस महिला के इशारे पर चलती है MS Dhoni की 800 करोड़ की कंपनी, माही भी छूते हैं इनके पांव

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 11:59 IST