अपडेटेड 10 June 2025 at 13:38 IST
कौन हैं तनुष कोटियान? इंग्लैंड में जड़ने वाले थे पहला शतक, कप्तान ने पारी घोषित कर छीन ली खुशी! मचा बवाल
England Lions vs India A: दिन का खेल खत्म होने से एक घंटे पहले ही दोनों टीम के कप्तान ने हाथ मिलाकर ये मान लिया कि इस मैच का नतीजा नहीं निकल सकता और मुकाबला ड्रॉ हुआ। अब सवाल ये उठता है कि जब अभिमन्यु ईश्वरन को पता था कि इस मैच का रिजल्ट निकलना संभव नहीं है तो उन्होंने उस समय पर पारी घोषित क्यों की जब तनुष कोटियान शतक के इतने करीब थे।
England Lions vs India A: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भारतीय कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। 26 वर्षीय ऑलराउंडर तनुष कोटियान 90 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वो इंग्लैंड में अपने पहले शतक से सिर्फ 10 रन दूर थे, लेकिन तभी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी घोषित का इशारा कर युवा खिलाड़ी का दिल तोड़ दिया।
इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच खेला गया दूसरा अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ हो गया। हैरान करने वाली बात ये है कि आखिरी दिन लगभग ये तय था कि इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सकेगा। दिन का खेल खत्म होने से एक घंटे पहले ही दोनों टीम के कप्तान ने हाथ मिलाकर ये मान लिया कि इस मैच का नतीजा नहीं निकल सकता और मुकाबला ड्रॉ हुआ। अब सवाल ये उठता है कि जब अभिमन्यु ईश्वरन को पता था कि इस मैच का रिजल्ट निकलना संभव नहीं है तो उन्होंने उस समय पर पारी घोषित क्यों की जब तनुष कोटियान शतक के इतने करीब थे।
अभिमन्यु ईश्वरन के फैसले पर बवाल
सोशल मीडिया पर फैंस इंडिया के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने X पर लिखा कि तनुश कोटियान जब 90 रन पर थे तब पारी घोषित करने का फैसला मेरे समझ से परे है। यह मैच वैसे भी ड्रॉ होने वाला था क्योंकि क्योंकि सिर्फ एक सत्र बचा था। क्यों एक युवा खिलाड़ी को शतक जड़ने से रोका गया।
कौन हैं तनुष कोटियान?
पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो फैंस हैरान हो गए। उसके बाद चयनकर्ताओं ने 26 वर्षीय ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को अश्विन के विकल्प के तौर पर चुना। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। 16 अक्टूबर 1998 को मुंबई में जन्मे, कोटियन एक दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने मुंबई की तरफ से हर एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वो 2017 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह और रियान पराग ने भी हिस्सा लिया था।
तनुष कोटियान ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 38 मैच खेले हैं। 25.93 की औसत से उन्होंने 101 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 43.50 की औसत से 1914 रन बनाए हैं। तनुष कोटियान ने 21 लिस्ट-ए और 33 T20 भी खेला है।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे वसीम अकरम का गुरूर, इंग्लैंड में रचेंगे इतिहास, महारिकॉर्ड से सिर्फ 2 विकेट दूर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 13:38 IST