
अपडेटेड 10 June 2025 at 11:05 IST
जसप्रीत बुमराह तोड़ेंगे वसीम अकरम का गुरूर, इंग्लैंड में रचेंगे इतिहास, महारिकॉर्ड से सिर्फ 2 विकेट दूर
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टेस्ट में धमाल मचाने को तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज में बुमराह के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

जसप्रीत बुमराह मैदान पर हों और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कैसे हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बुमराह को कारनामा करेंगे जो आज तक किसी एशियाई खिलाड़ी ने नहीं किया है।
Advertisement

जसप्रीत बुमराह SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में अब तक 145 विकेट ले चुके हैं। दो विकेट लेते ही वो पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

अकरम ने SENA देश में 146 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो विकेट लेते ही बुमराह इतिहास रच देंगे। इसके साथ ही उनके पास SENA देश में 150 विकेट पूरा करने का मौका होगा।
Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 45 टेस्ट खेले हैं। 19.40 की शानदार औसत से उन्होंने 205 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 13 बार 'पंजा' खोला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 11:05 IST