अपडेटेड 1 July 2024 at 21:51 IST

शादी छोड़ IND vs SA फाइनल देखने लगा दुल्हा, कैमरामैन ने बुलाया; मगर नहीं हुआ टस से मस- मजेदार VIDEO

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप फाइनल का रोमांच एक दुल्हे के इस कदर सिर चढ़कर बोला कि वो शादी छोड़कर टीवी के आगे बैठ गया और टस से मस नहीं हुआ।

Follow :  
×

Share


शादी छोड़ IND बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल देखने लगा दुल्हा | Image: INSTAGRAM

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झंडा गाड़ा है। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत विश्व विजेता बना है। इतने सालों बाद आए विश्व खिताब की खुशी भी दोगुनी है।

कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) में शनिवार, 29 जून को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फाइनल जीतकर भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता, जिसके बाद नेता हो या अभिनेता, डॉक्टर हो या अफसर हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहा है। ये तो वर्ल्ड कप जीतने के बाद की खुशी है, लेकिन फाइनल वाले दिन जो रोमांच था, उसे बयां करना मुश्किल है, लेकिन हम आपको एक दुल्हे के बारे में बताते हैं, जिसकी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन शादी थी, लेकिन उसके लिए शादी से ज्यादा मैच जरूरी था। 

शादी छोड़ देखने लगा फाइनल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हा अपना वेडिंग शूट छोड़ भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरामैन दुल्हे को वेडिंग शूट के लिए बुलाने आता है, लेकिन वो एलईडी के सामने बैठा रहता है। कैमरामैन के लाख कहने के बावजूद वो टस से मस नहीं होता। दुल्हन भी दुल्हे को देखकर हैरान हो जाती है, क्योंकि उस पर मैच का भूत सवार रहता है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच इस खिताबी मैच के रोमांच में दुल्हा इस कदर डूबा रहता है कि उसे कोई परवाह नहीं रहती। दरअसल ये मैच वाकई बहुत रोमांचक था। एक वक्त पर तो साउथ अफ्रीका ने पूरा शिकंजा कस लिया था। 97 फीसदी उसके जीतने के चांस थे, लेकिन गेंदबाजों और फील्डर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच का रुख पलट गया और न केवल मैच, बल्कि T20 वर्ल्ड कप खिताब भी भारत की झोली में आ गया। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। 

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 

क्रिकेट सिर्फ एक गेम नहीं है। 

सोशल मीडिया रिएक्शन

एक अन्य यूजर ने लिखा-

बस इन्हीं भावनाओं के कारण भारत मैच जीत गया। 

सोशल मीडिया रिएक्शन

देश में भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी इतनी है कि हर कोई भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बेताब है, लेकिन एक समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल बारबाडोस में हरिकेन चक्रवात के कारण हालात खराब हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते सभी उड़ानें भी रद्द हो गईं हैं।  की खुशी इतनी है कि हर कोई भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बेताब है, लेकिन यहां समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल बारबाडोस में हरिकेन चक्रवात के कारण हालात खराब हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते सभी उड़ानें भी रद्द हो गईं हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) चार्टर्ड प्लेन से वापस आ सकती है और ये फ्लाइट सीधा दिल्ली आएगी। टीम इंडिया मंगलवार यानि 2 जुलाई को बारबाडोस से रवाना हो सकती है। भारत आकर टीम इंडिया के दिल्ली में PM मोदी से मिलने की भी चर्चा है। 

ये भी पढ़ें- दुनिया का सिर्फ एक ही खिलाड़ी तोड़ सकता है रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड, और कोई नहीं दूर-दूर तक

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 21:51 IST