अपडेटेड 5 July 2024 at 21:33 IST
विराट कोहली के लिए अनुष्का से ज्यादा खास ये इंसान, फोन खुलते ही दिखती है फोटो
देर रात विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जब वे एयरपोर्ट पर अपनी कार से निकल रहे थे, उस वक्त उनके फोन का वॉलपेपर कैप्चर किया गया।
Virat Kohli Wallpaper: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत लौटने के बाद अपने परिवार से मुलाकात के लिए लंदन की फ्लाइट पकड़ ली।
देर रात विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जब वे एयरपोर्ट पर अपनी कार से निकल रहे थे, उस वक्त का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा वायरल उनके फोन का वॉलपेपर हो रहा है। कोहली के वॉलपेपर पर उनकी वाइफ अनुष्का या उनके बच्चों की तस्वीर नहीं बल्कि इस शख्स की तस्वीर थी।
विराट कोहली के फोन का वॉलपेपर
कई लोगों ने पोस्ट किया है कि विराट कोहली के फोन पर बाबा नीम करौली की तस्वीर लगी है। ये वही गुरु हैं जिन्होंने कथित तौर पर मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स को प्रेरित किया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली फोन के इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है।
साल 2023 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बाबा नीम करौली के आश्रम गए थे। पिछले साल होली पर अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर गुरु को श्रद्धांजलि दी थी। ये कपल उनमें काफी आस्था रखते हैं। बता दें कि कई भक्त मानते हैं कि बाबा नीम भगवान हनुमान के अवतार हैं। गुरु से जुड़ी कई चमत्कारिक कहानियां भी हैं। उनका मुख्य आश्रम कैंची धाम में स्थित है, जिसे उन्होंने 1964 में स्थापित किया था।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास
आपको बता दें कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे और कई तरह की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। पर फिर फाइनल मुकाबले में कोहली ने अपना असली रंग दिखाया और 76 रनों की शानदार पारी खेली। जिससे टीम को मजबूती मिली। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 20:59 IST