अपडेटेड 4 July 2024 at 19:10 IST
Team India Parade: मुंबई पहुंचकर विराट कोहली ने फैंस के लिए किया कुछ ऐसा, VIDEO मिनटों में वायरल
Team India Victory Parade: बारबाडोस में करोड़ों भारतीय फैंस के सपने को पूरा कर टीम इंडिया गुरुवार को सपनों की नगरी यानी मुंबई पहुंच गई है।
Team India Parade Mumbai: बारबाडोस में करोड़ों भारतीय फैंस के सपने को पूरा कर टीम इंडिया गुरुवार को सपनों की नगरी यानी मुंबई पहुंच गई है। जैसे ही भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट के बाहर निकली वहां मौजूद हजारों फैंस अपने वर्ल्ड चैंपियन को देखने के लिए बेकाबू हो गए। रोहित शर्मा एंड कंपनी इसके बाद एक बस में पहुंची और मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड के लिए निकली। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस का दिल खुश कर दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को थोड़ा झटका भी दिया। अपने स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस का जोश हाई है। आलम ये है कि मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब नजर आ रहे है।
विराट कोहली ने फैंस को दिखाया हाथ
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर बस में बैठे विराट कोहली का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि टीम इंडिया की बस के बाहर हजारों फैंस हैं जो कोहली-कोहली चिल्ला रहे हैं। इसके बाद विराट ने उनकी तरफ देखा और हंसकर अपना हाथ हिलाया। किंग कोहली की ये अदा फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से हराया। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। हालांकि, इसके बाद रोहित की टीम को भारत आने में चार दिन लगे क्योंकि वो बारबाडोस के तूफान में फंस गई थी। गुरुवार को भारतीय टीम स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची।
इसे भी पढ़ें: Team India Parade: मरीन ड्राइव के समंदर के पास फैंस का जन सैलाब, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा- VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 19:10 IST