अपडेटेड 10 June 2024 at 23:34 IST
T20 World Cup: नेपाल के लिए अच्छी खबर, आखिरी दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज में टीम से जुड़ेंगे लामिछाने
भारत के पड़ोसी नेपाल के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने के T20 वर्ल्ड कप के आखिरी दो लीग मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे।
T20 World Cup 2024: पहली बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रही नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के लिए अच्छी खबर आई है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप के वेस्टइंडीज में होने वाले अंतिम दो लीग मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमेरिका ने बलात्कार के आरोपी रहे लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया था जिस कारण वह नेपाल के अमेरिकी चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस 23 वर्षीय स्पिनर को पहले नेपाल की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं।
नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान ने कहा-
हम आपको सूचित करते हैं कि नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने को वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के लिए नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि नेपाल ने 2024 t20 वर्ल्ड कप में अब तक एक मैच खेला है और इसमें उसे हार मिली है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 June 2024 at 23:34 IST