अपडेटेड 25 June 2024 at 10:03 IST

'मेरे लिए शतक...', रोहित ने पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, फिर बातों से जीता दिल

IND vs AUS T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने कंगारुओं को 24 रन से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma | Image: X

Rohit Sharma IND vs AUS T20 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने कंगारुओं को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है, क्योंकि 19 नवंबर, 2023 को इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कारण 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूट गया था।

ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जहां उनका सामना इंग्लैंड से होगा। ये मैच गुरुवार, 27 जून को गुयाना में खेला हाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से गदर मचाया। हिटमैन ने 41 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित भले ही शतक से चूक गए, लेकिन मैच के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसके बारे में जानकर हर भारतीय को उनपर गर्व होगा।

रोहित ने मैच के बाद क्या कहा?

जब मैच के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या आपको इस बात का पछतावा है कि आप शतक से चूक गए। इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, ''मैंने इससे पहले भी कई बार कहा है कि मैं शतक के लिए नहीं खेलता। मेरे लिए पर्सनल माइलस्टोन कभी मायने नहीं रखता है।''

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि इस जीत से मैं बहुत संतुष्ट हूं। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, जो चीजें हमें करने की जरूरत थी, वे करते रहे। एक टीम के रूप में हमें अच्छा आत्मविश्वास मिलता है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि हम कुछ अलग नहीं करना चाहते, एक ही तरह से खेलना चाहते हैं और समझना चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना है। खुलकर खेलें और आगे क्या होगा इसके बारे में ज्यादा न सोचें। विपक्ष के बारे में मत सोचो. हम इसे लगातार करते आ रहे हैं, बस इसे जारी रखने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्रिया..., रोहित शर्मा के अर्द्धशतक पर वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन VIRAL


 

 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 10:03 IST