अपडेटेड 22 June 2024 at 18:47 IST

T20 World Cup खेलने नहीं 'फैमिली टूर' पर अमेरिका गए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी! सामने आया चौंकाने वाला सच

2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहुत बुरा हश्र हुआ है, लेकिन सिर्फ प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि एक और वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है।

Follow :  
×

Share


टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने परिवारों को एक ही होटल में रखने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना | Image: IANS

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा जहां 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में झंडे गाड़ रही है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बोरिया बिस्तर लेकर घर पहुंच चुकी है। पाकिस्तान (Pakistan) का इस T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बहुत बुरा हश्र हुआ है। 

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) को इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत (India) के अलावा अमेरिका (USA) के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान को 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा और इसको लेकर पाकिस्तान (Pakistan) की दुनियाभर में थू-थू हो रही है, लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने नहीं, बल्कि फैमिली टूर पर अमेरिका गई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों को मिलाकर लगभग 34 लोग पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जो T20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका आई थी, लेकिन होटल में 60 कमरे बुक थे। खिलाड़ी अपनी पत्नियों, बच्चों, माता-पिता और भाई-बहनों समेत परिवार के लगभग 28 सदस्यों को अपने साथ लाए थे, जो टीम होटल में ही उनके साथ रुके थे। बाबर आजम, हारिस रऊफ, शादाब खान, फखर जमान और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। बाबर आजम, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है, उनके माता-पिता और भाई टीम होटल में ठहरे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार पर होने वाले अतिरिक्त खर्चे का भुगतान खिलाड़ियों ने खुद किया, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि पारिवारिक सदस्यों के आसपास रहने से खिलाड़ियों का ध्यान प्रभावित होता है और पाकिस्तान टीम की हालत से ये जगजाहिर है। 

फैंस जमकर कर रहे आलोचना 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अमेरिका में अपने खराब T20 वर्ल्ड कप अभियान के लिए तो लगातार आलोचना का सामना करना पड़ ही रहा था, लेकिन अब टूर्नामेंट के दौरान अपने परिवारों को साथ लाने के लिए भी लोगों के निशाने पर हैं। परिवार के सदस्यों के अपने साथ अमेरिका ले जाने पर फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले रहे हैं। उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस करतूत के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यही कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने नहीं, बल्कि फैमिली टूर पर अमेरिका गए थे।

PCB ने कही कार्रवाई की बात 

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पूरे मसले प्रतिक्रिया दी है। PCB ने हालांकि खिलाड़ियों के पक्ष में बात की है और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्लेयर्स और उनके पारिवारिक सदस्यों को लेकर किए जा रहे इन दावों को लेकर कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के मुताबिक PCB 2024 T20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के परिवारों की आलोचना के बीच 'निरर्थक दावों' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के खिलाफ निरर्थक दावों और रिपोर्टों को लेकर एक नए मानहानि कानून का उपयोग करने पर भी विचार कर रहा है।

ये तो कुछ नहीं T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घटिया हरकत की थी, जब वो अमेरिका में एक होटल के बाहर एक फैन को मारने के लिए दौड़े थे। एक इंटरनेशनल क्रिकेटर होते हुए ऐसी हरकत पर उन पर सवाल उठे थे। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: गिलक्रिस्ट का जिक्र कर इस दिग्गज क्रिकेटर ने पंत के लिए कह दी बड़ी बात

 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 18:47 IST