अपडेटेड 22 June 2024 at 17:23 IST
T20 World Cup: गिलक्रिस्ट का जिक्र कर इस दिग्गज क्रिकेटर ने पंत के लिए कह दी बड़ी बात
भारतीय विकेटकीपिंग बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज क्रिकेटर ने पंत को लेकर बड़ी बात कही है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup: न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ (Ian Smith) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर भारत का विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी वर्तमान फॉर्म को जारी रखता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी के करीब पहुंच सकता है।
स्मिथ खुद भी विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं और पंत ने कार दुर्घटना से उबरने के बाद जिस तरह से वापसी की है उससे काफी प्रभावित हैं। पंत ने IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और T20 वर्ल्ड कप में भी वो विकेट के आगे और विकेट के पीछे अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभा रहे हैं।
गिलक्रिस्ट की बराबरी के लिए तय करना होगा लंबा रास्ता
पंत (Pant) को वर्तमान समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में गिना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाए हैं, लेकिन गिलक्रिस्ट की बराबरी पर पहुंचने के लिए उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना होगा जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 800 से ज्यादा कैच लिए हैं।
Advertisement
पंत पर क्या बोले स्मिथ?
T20 वर्ल्ड कप में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे स्मिथ ने कहा-
Advertisement
ऋषभ पंत ने दुर्घटना के बाद दमदार वापसी की है और वो बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। वो बेहद कुशल खिलाड़ी हैं। वो आक्रामक हैं, वो खतरनाक खिलाड़ी हैं।
गिलक्रिस्ट (Gilchrist) की तरह पंत (Pant) ने भी दिखा दिया है कि वो हर फॉर्मेट में किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा जा रहा है और उन्होंने अब तक इस फैसले को सही साबित किया है।
'किसी भी खिलाड़ी का साथ निभा सकते हैं पंत'
स्मिथ ने कहा-
वो किसी भी खिलाड़ी का अच्छी तरह से साथ निभा सकते हैं, फिर चाहे वो विराट कोहली हो या रोहित शर्मा, इसलिए उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला सही है, क्योंकि मेरा मानना है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अधिक गेंदों का सामना करने का मौका मिलना चाहिए। यही वजह है जिससे कि वो खास बन जाता है। वो पहली गेंद को ही हिट कर सकता है और उसे सीमा रेखा के पास पहुंचा सकता है। उसके पास रन बनाने के अन्य विकल्प भी हैं। उसने केएल राहुल जैसे अच्छे खिलाड़ी की जगह ली है। केएल राहुल विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं और उसकी जगह लेना काफी मायने रखता है।
इस 26 वर्षीय क्रिकेटर की गिलक्रिस्ट से तुलना करने के लिए हालांकि अभी इंतजार करना होगा।
स्मिथ ने कहा-
गिलक्रिस्ट की बराबरी पर पहुंचने के लिए उसे अभी काफी रास्ता तय करना होगा। दोनों एक तरह के ही क्रिकेटर हैं जो टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम और सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए उसमें और गिलक्रिस्ट में समानता है। अगर वह आगे कुछ वर्षों तक इसी तरह से खेलता रहा तब लोग कहेंगे कि गिलक्रिस्ट और पंत एक दूसरे के काफी करीब हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत (India) के लिए न केवल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, बल्कि बेहतरीन विकेटकीपिंग (Wicketkeeping) भी कर रहे हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 17:23 IST