अपडेटेड 12 June 2024 at 09:30 IST

कनाडा से जीत के बाद भी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?बाबर की सेना की नैया इस टीम के भरोसे

कनाडा से जीत के बाद भी पाकिस्तान के लिए सुपर-8 का सफर आसान नहीं होने वाला है। बाबर की सेना को इस वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक पहुंचना है तो ये टीम लगाएगी नैया पार।

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान ने कनाडा को हराया | Image: ICC

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में आखिरकार पाकिस्ताम को जीत मिल ही गई। 11 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली। दो मुकाबलों में हार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की।

लेकिन कनाडा से जीत के बाद भी पाकिस्तान के लिए सुपर-8 का सफर आसान नहीं होने वाला है यहां तक की ये भी हो सकता है पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो जाए। बाबर आजम की सेना को अगर इस वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक पहुंचना है तो ये टीम लगाएगी नैया पार।

ग्रुप ए की पॉइंट टेबल 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप ए में है। इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका है। शुरुआत करते हैं भारत के पॉइंट की तो टीम इंडिया ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं जिससे भारत के पॉइंट 4 और नेट रनरेट +1.455 है। दूसरे स्थान पर यूएसए है जिसने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं तो इस टीम के पॉइंट भी 4 है लेकिन नेट रनरेट +0.626 है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जिसने 3 में से दो मुकाबले गंवा दिए हैं 2 पॉइंट के साथ इस टीम का नेट रनरेट +0.191 है। चौथे स्थान पर कनाडा है जिसने तीन में से 1 मुकाबला जीता है और दो हारे हैं। कनाडा का नेट रनरेट -0.493 है। पॉइंट टेबल पर आखिरी पायदान पर आयरलैंड की टीम है जिसने दो में से दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। टीम का नेट रनरेट -1.712 है।

कौन सी टीम लगाएगी पाकिस्तान की नैया पार?

अब यूएसए के दो मैच बाकी हैं और पाकिस्तान के सिर्फ एक। अगर अमेरिका दो में से एक मैच भी जीत जाती है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान अगर अपने बचे मैच में आयरलैंड को हरा देता है तो नेट रनरेट के हिसाब से फैसला होगा। भारत के भी अभी दो मैच बाकी है। अगर भारत अपने दोनों मैच जीत जाता है तो सारा समीकरण नेट रनरेट का हो जाएगा।

टीम इंडिया का सुपर-8 में जाना लगभग तय 

भारत को आज अमेरिका के खिलाफ लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला खेलना है। भारत ने अपने पहले के दोनों मैचों में जीत हासिल कर ली है। पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। दूसरे में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 6 रन से करारी मात दी थी। आज टीम इंडिया अमेरिका को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।  

ये भी पढ़ें- कुछ तो शर्म करो पाकिस्तान... हार का सता रहा था डर, कामरान अकमल ने की अर्शदीप पर शर्मनाक टिप्पणी - Republic Bharat


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 June 2024 at 08:38 IST