अपडेटेड 30 June 2024 at 10:10 IST
फाइनल के दौरान बढ़ गई थीं धोनी के दिल की धड़कनें, टीम इंडिया की जीत पर बोले- बेस्ट बर्थडे गिफ्ट
Dhoni on Team India Victory: धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी उठाते नजर आ रहे हैं।
Dhoni on Team India Victory: खत्म हुआ 17 सालों का इंतजार और भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। कल का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था और आखिरी दो बॉल तक भी सस्पेंस बरकरार रहा। अब टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अलग अंदाज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को बधाई दी है।
धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी उठाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कैसे मैच के दौरान उनके दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थीं जैसा कल रात करोड़ों देशवासियों का हाल था।
धोनी ने ऐसे दी टी20 वर्ल्ड कप की विनर टीम इंडिया को बधाई
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार वर्ल्ड कप जीता है। 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो 2011 में भारत ने अपने नाम वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की। अब उनके बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ये कारनामा रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ है।
भारत की शानदार और लीजेंड्री उपलब्धि पर माही ने कैप्शन में लिखा- “वर्ल्ड कप चैंपियन 2024। मेरी धड़कनें बढ़ गई थीं। अच्छा हुआ कि तुम लोग शांत रहे, आत्मविश्वास रखा और जो भी आप लोगों ने किया है। भारत और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप को घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो। अरे, बेशकीमती बर्थडे गिफ्ट के लिए धन्यवाद”।
रोहित ने बारबाडोस में गाड़ा भारत का झंडा
पिछले साल 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फाइनल मुकाबला हार गई और एक साथ करोड़ों देशवासियों के दिल को गहरा सदमा लग गया था। अब आखिरकार वो जख्म थोड़ा भरा जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। तब BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे और टॉफी जीतने के बाद वह बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे।
यही कारण है कि कल टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित को मैदान पर भारत का झंडा गाड़ते हुए देखा गया। बाद में जय शाह भी आगे आकर उनकी मदद करने लगते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 10:10 IST