अपडेटेड 29 June 2024 at 18:02 IST

BREAKING: IND vs SA फाइनल से पहले आया बड़ा अपडेट, VIDEO में देखें कैसा है बारबाडोस के मौसम का हाल?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले बड़ा अपडेट आया है। बारबाडोस में इस वक्त कैसा मौसम है, इसका वीडियो सामने आया है।

Follow :  
×

Share


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल | Image: x

T20 World Cup 2024: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आज खिताबी मुकाबला होने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final) में अब बस कुछ घंटे बाकी हैं। 

बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे फाइनल खेला जाएगा, जिससे पहले बड़ा अपडेट आया है। बारबाडोस में इस वक्त कैसा मौसम है? इसकी जानकारी आई है। सोशल मीडिया पर मैच से चंद घंटे पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें बारबाडोस (Barbados) का मौसम एकदम साफ दिख रहा है। 

8 घंटे से नहीं हुई बारिश 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पिछले 8 घंटों से बारबाडोस में बारिश नहीं हुई है। यानि बारबाडोस में मौसम साफ है। बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवर स्टेडियम के भी दृश्य देखे जा सकते हैं। यहां अभी सब कुछ ठीक नजर आ रहा है। थोड़ा-थोड़ा सूरज भी दिखाई दे रहा है। 

बारबाडोस में इस वक्त मौसम के हिसाब से देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका मैच में कोई खलल नहीं पड़ना चाहिए। अगर मौसम ऐसा ही रहता है तो समय पर यानि रात 7.30 बजे टॉस होगा और 8 बजे मैच शुरू होगा।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज? 

अब बात करें यहां की पिच के मिजाज की तो ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जा रही है, हालांकि दावा है कि गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआत में फायदा मिल सकता है, क्योंकि स्थानीय समय के मुताबिक मैच सुबह जल्दी शुरू होगा। लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10.30 बजे मैच शुरू होगा, जबकि भारत में रात के 8 बजे होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारबाडोस की पिच को टूर्नामेंट में तीसरा सबसे तेज स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। यहां 7.78 की रन रेट के साथ रन बनते हैं। 

ये भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली की बारिश इस क्रिकेटर के लिए भी बनी आफत, फ्लाइट हुई मिस तो निकाली भड़ास

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 17:08 IST