अपडेटेड 22 June 2024 at 11:29 IST
तूफानी बैटिंग कर रहा था इंग्लैंड, 18 गेंद पर चाहिए थे 24 रन फिर SA ने कैसे छीनी जीत?
ENG vs SA T20 World Cup: जब 17वें ओवर में 21 रन बने तो ऐसा लगा कि इंग्लैंड ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा।
England vs South Africa T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 45वें मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एडन मार्करम की टीम ने आखिरी ओवरों में शानदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को पटखनी दी। इस टूर्नामेंट में ये साउथ अफ्रीका की लगातार छठी जीत है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी स्टार ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाकर अंग्रेजी गेंदबाजों के होस उड़ा दिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। आखिरी ओवरों में डेविड मिलर ने जलवा दिखाया और 43 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका का स्कोर 163 तक पहुंचा दिया।
ब्रुक और लिविंगस्टोन के बीच शानदार साझेदारी
164 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन मिडिल ओवरों में हैरी ब्रुक और लियम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर अपनी टीम को मैच में आगे कर दिया। जब 17वें ओवर में 21 रन बने तो ऐसा लगा कि इंग्लैंड ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा।
रबाडा ने फिर किया कमाल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा का फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी एक ओवर में मैच का रंग रूप बदला था और इंग्लैंड के खिलाफ भी वही काम किया। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 24 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में कप्तान मार्करम ने गेंद रबाडा को थमाई। उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इस ओवर में सिर्फ 4 रन देकर खतरनाक अंदाज में खेल रहे लिविंगस्टोन का विकेट चटकाया।
रबाडा के बाद 19वां ओवर लेकर आए मार्को जेनसन ने भी कंजूसी से गेंदबाजी कर इंग्लैंड पर दबाव डाला। इस ओवर में 7 रन बने और यही दो ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। आखिरकार साउथ अफ्रीका ने ये मुकाबला 7 रन से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: सुपरमैन बने Markram, जीत रहा था इंग्लैंड, साउथ अफ्रीकी कप्तान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच और बदल गया मैच
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 10:39 IST