अपडेटेड 22 June 2024 at 11:59 IST

सुपरमैन बने Markram, जीत रहा था इंग्लैंड, साउथ अफ्रीकी कप्तान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच और बदल गया मैच

Aiden Markram Catch: एक समय पर इंग्लिश टीम मैच में आगे चल रही थी, लेकिन अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने सनसनीखेज कैच लेकर बाजी पलट दी।

Follow : Google News Icon  
aiden markram takes super catch as south africa beat england
एडन मार्करम कैच | Image: x

England vs South Africa Super-8 T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 45वें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से हुआ। सुपर-8 में हुए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। एक समय पर इंग्लिश टीम मैच में आगे चल रही थी, लेकिन अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने सनसनीखेज कैच लेकर बाजी पलट दी। उनके इस कैच को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक का बेस्ट कैच बताया जा रहा है।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 19वें ओवर तक गेम में था। आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैरी ब्रुक क्रीज पर थे, इसलिए इंग्लैंड की उम्मीदें कायम थी, लेकिन पहली गेंद पर ही एडन मार्करम ने उन्हें करारा झटका दिया।

मैदान पर सुपरमैन बने मार्करम

37 गेंदों पर 53 रन बना चुके ब्रुक ने आखिरी ओवर की पहली गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला। ऐसा लगा कि गेंद फील्डर के ऊपर से क्रॉस कर जाएगी। लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने पहले चीते की रफ्तार में दौड़ लगाई और फिर शानदार जंप लगाकर कैच लपक लिया। स्टारस्पोर्ट्स पर हिन्दी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को ये कैच देखकर साल 1983 की याद आ गई, जब भारतीय कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स का इसी अंदाज में कैच पकड़कर मैच बदल दिया था।

साउथ अफ्रीका ने 7 रन से जीता मैच

Advertisement

हैरी ब्रुक के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें टूट गई। इसके बाद ऑलराउंडर सैम करन ने आखिरी ओवर में एक चौका लगाकर थोड़ा रोमांच तो बढ़ाया लेकिन मैच जीतने के लिए ये काफी नहीं था। आखिरकार साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हराकर सुपर-8 में लगातार दूसरी और टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की।

साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप-2 में है और लगातार दो जीत के बाद वो सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उनका अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से 24 जून को होगा। इंग्लैंड की बात करें तो सुपर-8 में उन्होंने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। एक में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम अपना अगला मैच 23 जून को अमेरिका से खेलेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बुमराह के आसपास भी नहीं है कोई गेंदबाज, भारत भाग्यशाली : मांजरेकर

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 09:12 IST