अपडेटेड 6 June 2024 at 17:09 IST
'इसको तो टाइम्स स्क्वायर पर लगाओ', पंत के जादुई छक्के पर आया पूर्व क्रिकेटर का दिल, की बड़ी डिमांड
लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत दिलाई। ऋषभ पंत का ये शॉट इस समय क्रिकेट एक्सपर्ट्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
India vs Ireland Match: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने मिशन की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय सेना ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी मात देते हुए जीत के साथ अपना खाता खोला।
लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत दिलाई। ऋषभ पंत का ये शॉट इस समय क्रिकेट एक्सपर्ट्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने पंत के इस शॉट की तारीफ करते हुए अमेरिका वालों से एक अटपटी सी डिमांड कर डाली।
ऋषभ पंत का मैच विनिंग शॉट
वसीम जाफर ने ऋषभ पंत के मैच विनिंग शॉट को टाइम्स स्क्वॉयर पर चलाने की डिमांड की है। उनका कहना है कि अगर इस शॉट को देखने के बाद अमेरिकी लोगों की क्रिकेट की प्रति रुचि नहीं बढ़ती तो किसी भी तरह से नहीं बढ़ सकती। ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए विकेट कीपर के ऊपर से छक्का लगाया। देखने में यह शॉट जितना आसान लगता है, असल में उतना है नहीं।
टाइम्स स्क्वॉयर पर इस शॉट के चलाए जाने की डिमांड
ऋषभ पंत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुछ इस तरह के शॉट्स खेल पहले भी दुनिया को हैरान कर चुके हैं। वसीम जाफर ने इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच के बाद एक्स पर लिखा,
'ऋषभ पंत द्वारा लगाए गए रिवर्स लैप विनिंग सिक्स की क्लिप लेकर टाइम्स स्क्वायर में चलाइए। अगर इससे अमेरिकी क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लेंगे, तो किसी भी चीज से नहीं होगा।'
क्या रहा मैच का हाल
बात करें टीम इंडिया के आयरलांड के खिलाफ मुकाबले की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 52 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 17:09 IST