अपडेटेड 1 July 2024 at 23:11 IST
T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी
T20 World Cup: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार तड़के कैरेबियाई द्वीपों पर आए भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई है।
T20 World Cup: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार तड़के कैरेबियाई द्वीपों पर आए भीषण तूफान के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई है। इसकी वजह से भारतीय टीम के स्वदेश लौटने में भी देरी हो गई है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम शनिवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक खिताबी जीत दर्ज करने के बाद से एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है। भारतीय टीम को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सोमवार को चार्टर उड़ान के जरिये भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबाडोस लगभग बंदी की स्थिति में पहुंच गया है। बारबाडोस और आसपास के द्वीपों के जनजीवन प्रभावित करने वाली तेज हवाओं और तूफान की चपेट में रहने की आशंका है।
करीब तीन लाख की आबादी वाला बारबाडोस रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसी स्थिति में है। इसका मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद है तथा पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। फाइनल मैच के लिए यहां आने वाले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा, ‘‘आप लोगों की तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। पहले हमें यह देखना होगा कि खिलाड़ियों और बाकी सबको यहां से किस तरह सुरक्षित निकाला जाए और फिर हम भारत पहुंचने कर स्वागत कार्यक्रम के बारे में सोचेंगे।’’
जय शाह और अन्य बोर्ड अधिकारियों के साथ टीम को चार्टर उड़ान के जरिए भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन यहां का हवाई अड्डा बंद होने से ऐसा संभव नहीं हो सका। बीसीसीआई विश्व कप की कवरेज के लिए आए भारतीय मीडियाकर्मियों को भी तूफान प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। शाह ने कहा, ‘‘हम सोमवार के लिए एक चार्टर उड़ान का प्रयास कर रहे थे लेकिन हवाई अड्डा बंद होने से वह विकल्प खत्म हो गया है। हम चार्टर उड़ानों का संचालन करने वालों के संपर्क में हैं लेकिन यह सब हवाई अड्डे के परिचालन पर निर्भर करता है। वर्तमान स्थिति में न तो कोई विमान यहां उतर सकता है और न ही उड़ान भर सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजना अमेरिका या यूरोप में ईंधन भरने के बाद सीधे भारत के लिए उड़ान भरने की है। हम हवाई अड्डे के अधिकारियों के संपर्क में हैं। मंगलवार दोपहर तक हवाई अड्डा बंद रहने की संभावना है। अगर मौसम में काफी सुधार हुआ तो यह पहले भी खुल सकता है। उड़ान संचालन शुरू करने के लिए हवा की गति कम होनी चाहिये। आप वास्तव में प्रकृति से नहीं लड़ सकते। हमें इंतजार करने और देखने की जरूरत है ।’’ भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन के नजदीकी अंतर से हराकर विश्व खिताब जीता। यह दूसरा मौका है जब भारत टी20 विश्व कप का चैंपियन बना है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 23:11 IST