अपडेटेड 1 July 2024 at 21:20 IST
हार्दिक ने दुनिया को बनाया दीवाना मगर नताशा की इस हरकत से तलाक की खबरें और तेज, आखिर ऐसा क्या किया?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने नहीं किया कोई एपरिसिएशन पोस्ट। फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Pandya and Natasa Stankovic: टीम इंडिया ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है तब से हर ओर से टीम इंडिया को बधाई मिल रही है। खिलाड़ियों को उनके करीबी से लेकर दूर देश में रहने वाले लोगों द्वारा बधाईयां मिल रही हैं।
विराट कोहली के लिए उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने शानदार पोस्ट लिखा, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने पति के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया लेकिन इन सब के बीच हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक का कोई भी पोस्ट नहीं आया। ऐसे में फैंस नताशा को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और इस बात का अंदेशा लगा रहे हैं कि इस कपल के बीच अभी तक कुछ ठीक नहीं हुआ है।
आईपीएल से पहले रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक को दी गई
सबसे पहले आपको बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या के साथ क्या-क्या हुआ। वर्ल्ड कप खत्म होने के एक महीने बाद ही इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया। ऐसा लगा फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी। जिसके बाद पांड्या फैंस के सीधे निशाने पर आ गए।
इसके बाद जब आईपीएल 2024 शुरु हुआ तब से लेकर खत्म होने तक एक भी मैच ऐसा नहीं रहा होगा जब फैंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रोल नहीं किया हो। मैदान के अंदर से लेकर सोशल मीडिया पर हर किसी ने हार्दिक पांड्या को बुरी तरह से ट्रोल किया शायद यही वजह रही कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 काफी खराब रहा और एमआई सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनीं।
Advertisement
नताशा ने नहीं किया कोई सपोर्ट
मैच के दौराम हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक उन्हें सोपर्ट करने एक भी मैच में नहीं आईं। जबकि दूसरे क्रिकेटर्स की वाइफ लगभग हर मैच में अपने पतियों का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंची। इस बीच हार्दिक पांड्या ने भी नताशा के जन्मदिन पर न कोई पोस्ट शेयर किया और ना ही स्टोरी लगाई। आीपीएल खत्म होने के बाद हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया क्योंकि नताशा ने अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया और हार्दिक के साथ की शादी की तस्वीरों के हाइड कर दिया था।
हार्दिक पांड्या का शानदार कमबैक
तलाकी की अफवाहों पर इस कपल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। हार्दिक या नताशा ने इस अफवाह पर अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक पांड्या ने शानदार कमबैक किया और टीम को विश्व कप विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।
Advertisement
जहां एक ओर विराट के लिए अनुष्का ने, रोहित के लिए रितिका ने , सूर्यकुमार यादव के लिए देविशा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया तो वहीं हार्दिक के लिए नताशा का कोई पोस्ट, स्टोरी नहीं था। नताशा की आखिरी पोस्ट पर फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनसे सवाल भी किया कि आपने हार्दिक पांड्या के लिए कोई पोस्ट क्यों नहीं शेयर किया? हार्दिक और नताशा की इन हरकतों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस कपल के बीच अभी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 21:20 IST