अपडेटेड 28 June 2024 at 18:50 IST
जिन्हें समझ रहे थे 'बैकअप', वही बना असली हथियार, भारत को फाइनल तक ले जाने में सबसे बड़ा हाथ
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला पूरा किया।
IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी पूरा कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस तरह के सवाल उठाए थे कि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक साथ स्कावॉड में जगह क्यों दी गई जबकि दोनों की गेंदबाजी स्टाइल काफी हद तक एक जैसी है। इसका जवाब अक्षर पटेल ने सेमीफाइनल में दे दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन क लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल
भारत की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। भारतीय ऑलरांउडर ने 4 ओवर के अपने स्पैल में ही भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाया। अक्षर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर को पंत के हाथों कैच आउट कराया। बटलर ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए। छठे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। बेयरस्टो खाता तक नहीं खोल पाए। 8वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने मोईन अली का शिकार किया। अली ने 10 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन
सेमीफाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। इस पारी के दौरान 1 छक्का भई शामिल था। टूर्नामेंट में अक्षर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड से हुए पहले मैच में 1 विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और अमेरिका के विरुद्ध मैच में भी अक्षर ने 1-1 शिकार किया था। पाक टीम के साथ मैच में उन्होंने 20 रन भी बनाए थे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 15:46 IST