अपडेटेड 28 June 2024 at 15:34 IST

IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका पर आई मुसीबत, एक गलती और फंस गई पूरी टीम

भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। दरअसल साउथ अफ्रीका टीम को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
South Africa faced trouble before the final against India
भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को मुसीबत का सामना करना पड़ा | Image: X

T20 World Cup 2024: चोकर्स (Chokers) के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं। अफगानिस्तान को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की अब भारत से भिड़ंत होने वाली है। 

एडन मारक्रम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) 29 जून, शनिवार को बारबाडोस (Barbados) में भारत के खिलाफ 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) खेलेगी, लेकिन इस खिताबी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। एक गलती की वजह से पूरी साउथ अफ्रीका टीम फंस गई। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं। 

साउथ अफ्रीका की फ्लाइट डिले हुई

दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) को फ्लाइट में देरी की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने 27 जून की सुबह त्रिनिदाद में अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उसने एकतरफा जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले 56 रन पर ऑलआउट किया और फिर 9 विकेट रहते हुए लक्ष्य हासिल करके मैच जीत लिया। इस मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका की टीम त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए निकली, लेकिन उसे मुसीबत का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टेंशन तब बढ़ी दिखाई दी, जब वो त्रिनिदाद हवाई अड्डे पर ही फंस गई। 

Advertisement

प्राइवेट जेट की लैंडिंग फेल होने से बढ़ी मुसीबत

दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम को फाइनल मैच के लिए बारबडोस पहुंचना था, लेकिन टीम के फ्लाइट पकड़ने से पहले ही बारबडोस में एक निजी विमान (Private) की लैंडिंग फेल हो गई, जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने बारबाडोस में सुरक्षा जांच के मद्देनजर फ्लाइट की लैंडिंग और उड़ान भरने पर रोक लगा दी, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की फ्लाइट भी डिले हो गई। 

Advertisement

6 घंटे तक एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैसले के चलते साउथ अफ्रीकी टीम और खिलाड़ियों के परिजनों के अलावा कमेंटेटर्स को करीब 5-6 घंटे तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स एयरपोर्ट पर मिनी प्राइवेट जेट की लैंडिंग फेल होने से सब कुछ हुआ। विमान में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बारबाडोस एयरपोर्ट ऑथोरिटी और बारबाडोस पुलिस सर्विस ने हवाई अड्डे की जांच के लिए इसे बंद कर दिया। तब साउथ अफ्रीकी टीम त्रिनिदाद एयरपोर्ट पर बारबाडोस के लिए अपनी फ्लाइट में बैठी ही थी कि पायलट को उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले बारबाडोस रनवे को बंद करने की सूचना मिली। 

फिर पायलट ने ये जानकारी फ्लाइट में सवार यात्रियों को दी और उड़ान का नया संभावित शेड्यूल बताया। फ्लाइट को 4.30 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया, जो कि तय समय से लगभग 6 घंटे लेट था। नतीजतन सभी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट टर्मिनल पर वापस लौटना पड़ा।.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है', बुमराह को अंपायर ने किया नजरअंदाज तो मचा बवाल

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 15:32 IST