अपडेटेड 28 June 2024 at 23:24 IST

फाइनल में साउथ अफ्रीकी चीतों का शिकार करेंगे टीम इंडिया के 11 शेर, ये हो सकती है भारत की Playing XI

रोहित शर्मा की कप्तानी में भार ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री ली है। फाइनल मुकाबले के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

Follow :  
×

Share


Team India | Image: BCCI

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। ऐसे में टीम का लक्ष्य होगा कि वे फाइनल में भी अजेय रहते हुए ही ट्रॉफी को दोबार से भारत लेकर आएं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले वर्ल्ड कप में टम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी और टीम का सफर वहीं खत्म हो गया था। इस बार फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के ये 11 शेर साउथ अफ्रीकी चीतों का शिकार करना चाहेंगे। फाइनल मुकाबले के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं-

पिच के अनुरुप होगी प्लेइंग इलेवन 

फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नहीं करना चाहेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले दस साल के आईसीसी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम 

भारत की टीम का संयोजन कैरेबियाई देशों की पिचों के मुताबिक है। भारत 10 साल में पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है और इसका श्रेय वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में टीम के शानदार सामंजस्य बिठाने के साथ प्रबंधन की स्पष्ट सोच को भी जाता है। उन्होंने कैरेबियन में स्पिन के अनुकूल पिचों पर अपने तुरुप के इक्के कुलदीप यादव को टीम में लाने से पहले न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर तीन विशेषज्ञ पेसरों का उपयोग किया।

कोहली और शिवम दुबे पर होगी नजर  

भारत निश्चित रूप से पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन पर कायम रहेगा, लेकिन टीम को कम से कम दो खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पहले दिग्गज विराट कोहली जो अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। औक दूसरे होंगे शुवम दुबे। भारतीय कप्तान को दबाव वाले मैच में शिवम दुबे से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टूर्नामेंट में अब तक लचर प्रदर्शन के बाद भी वह केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलकर नायक बन सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका:  क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन , डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज , कागिसो रबाडा , एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

भारत और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत कम अंतर से आगे है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 में से 14 मैच जीते हैं, जिनमें से 11 में साउथ अफ्रीका विजेता रहा है। हालांकि, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। पिछली मैच में, भारत ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी टी20I जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर भारत को 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की और फिर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को 95 रनों पर आउट कर जोहान्सबर्ग में 106 रनों से जीत दर्ज की थी।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ छह में से चार मैच जीते हैं, लेकिन 2022 के सीजन में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2014 में मैच खेला गया था। उस मुकाबले को टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी के दमपर अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें- बोलकर नहीं करके दिखाया, T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित के फैसले पर उ | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 23:16 IST