अपडेटेड 28 June 2024 at 22:26 IST

बोलकर नहीं करके दिखाया, T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित के फैसले पर उंगली उठाने वालों को मिला करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप से पहले जब आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के फैसले की खूब आलोचना हुई थी

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: AP/PTI

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले जब आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के फैसले की खूब आलोचना हुई थी कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स को क्यों चुना गया है?

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वे 4 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहते हैं और उसका जवाब वे अभी नहीं बल्कि वेस्टइंडीज में देंगे। और कप्तान रोहित शर्मा ने जो कहा था उसे कर दिखाया। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर्स जोड़ी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने जो कहा वो करके दिखाया

कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के कई फैसलों पर सवाल उठाए गए। लेकिन सबसे ज्यादा सवाल चार स्पिनर को शामिल करने पर हुआ। टीम में तीन ही तेज गेंदबाज रखे गए जबकि चार स्पिनर को जगह मिली। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेल तो पूरी तरह से एक जैसा है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसपर सवाल दागा गया।

रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार स्पिनर को टीम में शामिल करने पर सवाल हुआ तो वह काफी क्लियर थे। रोहित ने तब ही इशारा कर दिया था कि वर्ल्ड कप के दौरान क्या होने वाला है। रोहित ने कहा था, 'चार स्पिनरों का कारण जो है उसे मैं अभी सार्वजनिक रूप से नहीं बताने जा रहा हूं क्योंकि विपक्षी कप्तान भी सुन रहे होंगे। मैं निश्चित रूप से चार स्पिनर चाहता था। हमने वेस्टइंडीज में काफी क्रिकेट खेला है। हम परिस्थितियों को जानते हैं और मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसमें थोड़ा बहुत तकनीकी पहलू शामिल है। मैं अभी सार्वजनिक रूप से इसका कारण नहीं बताने जा रहा हूं।'

Advertisement

इस वर्ल्ड कप में स्पिनर्स का दबदबा

इस टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर के साथ उतर रही है। कुलदीप यादव 4 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। अक्षर के नाम 7 मैच में 8 विकेट हैं। जडेजा को एक ही विकेट मिला है लेकिन वह किफायती रहे हैं और गेंदबाजी का मौका भी कम मिला है। कुलदीप यादव ने तो 6 से कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहे स्पिनर्स

भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर मिली जीत में स्पिन गेंदबाजों का काफी अहम रोल है। अक्षर ने नई गेंद से भी बल्लेबाजों को परेशान किया है। बीच के ओवर में कुलदीप रन नहीं बनाने देते। इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर ने बटलर, बेयरस्टो और मोइन अली के विकेट लिए। कुलदीप ने ब्रूक, करन और जॉर्डन को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया वाले मैच में कुलदीप ने मैक्सवेल और मार्श को आउट किया था तो अक्षर ने खतरनाक स्टोइनिस का शिकार किया।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- 
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 22:26 IST