अपडेटेड 28 June 2024 at 11:54 IST

'बकवास मत करो...' भारत ने रौंदा तो बौखलाए पूर्व इंग्लैंड कप्तान, हरभजन ने कर दी बोलती बंद

इंग्लैंड की हार को पूर्व कप्तान माइकल वॉन पचा नहीं सके और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा बयान दिया। इसक बाद हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया।

Follow :  
×

Share


हरभजन सिंह का माइकल वॉन का करारा जवाब | Image: PTI

Harbhajan Singh- Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो दिया। गुयाना में खेले गए मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत और इंग्लैंड की हार को पूर्व कप्तान माइकल वॉन पचा नहीं सके और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा बयान दिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उनकी बोलती बंद करते हुए करारा जवाब दिया।

 

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई। सेमीफाइनल में मिली करारी शिकस्त को माइकल वॉन झेल नहीं पाए और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बौखलाहट जाहिर की।

भारत ने धोया तो बौखलाए वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया होता तो सेमीफाइनल में उनका मुकाबला त्रिनिदाद में होता। मेरा मानना है कि अगर इंग्लैंड टीम त्रिनिदाद में सेमीफाइनल खेलती तो जीत जाती। इसलिए हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन गुयाना  को चुनकर भारत ने अच्छा काम किया।''

हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब

माइकल वॉन अपनी बातों से कहना चाह रहे थे कि गुयाना की पिच भारत के लिए मददगार थी और वो इंग्लैंड की हार के पीछे इसे वजह बता रहे थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ''आपको ऐसा क्यों लग रहा है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही मैदान पर खेलीं। इंग्लैंड को टॉस जीतने का फायदा मिला। मूर्खों वाली बात मत करो । इंग्लैंड को भारत ने हर विभाग में मात दी। तथ्य को स्वीकार करें और आगे बढ़ें और अपना कचरा अपने पास रखें। तर्क की बात करें, बकवास की नहीं।''

भारत-बनाम इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच की बात करें तो भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया। तीसरे ओवर के बाद रोहित शर्मा ने गेंद स्पिनरों के हाथ में सौंपी और उसके बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए। 

इसे भी पढ़ें: VIDEO: ऊपर डाला तो मारूंगा... जुबान के पक्के हैं रोहित शर्मा, इंग्लैंड गेंदबाज को कह के मारा छक्का

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 11:54 IST