अपडेटेड 28 June 2024 at 10:59 IST
VIDEO: ऊपर डाला तो मारूंगा... जुबान के पक्के हैं रोहित शर्मा, इंग्लैंड गेंदबाज को कह के मारा छक्का
IND vs ENG T20 World Cup: रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। 146.15 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG Semi Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर हों और मनोरंजन का तड़का ना लगे, ऐसा कैसे हो सकता है। गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में हिटमैन ने एक बार फिर बल्ले से धमाका किया और शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को एक मजबूत टोटल तक पहुंचने में मदद की। इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो एक गेंद खेलने से पहले साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 146.15 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। भारतीय कप्तान ने ऑफ स्पिनर लिविंगस्टोन के खिलाफ एक जोरदार सिक्स जड़ा। लेकिन इससे पहले जो उन्होंने सूर्यकुमार यादव से बातचीत की वो स्टंप माइक में कैद हो गया और अब तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित ने कह के मारा छक्का
ये मजेदार घटना भारतीय बैटिंग पारी के 11वें ओवर में हुई। इससे पहले बारिश के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रुकी हुई थी। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव थोड़ा स्लो खेल रहे थे। इस दौरान ऑफ स्पिनर लियम लिविंगस्टोन एक टाइट ओवर डाल रहे थे। उन्होंने पहली पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन दिए। जैसे ही दबाव बढ़ा, नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सूर्यकुमार यादव ने रोहित को पिच-अप डिलीवरी की उम्मीद करने का सुझाव दिया।
सूर्यकुमार यादव की सलाह सुनने के बाद रोहित शर्मा ने जो कहा वो वायरल है। हिटमैन बोले- तुझे लग रहा है कि आगे डालेगा? ऊपर देगा तो देता हूं ना। रोहित का मतलब था कि अगर अगली गेंद ऊपर पिच हुई तो वो उसपर जोरदार प्रहार करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि हुआ भी यही। लिविंगस्टोन ने गेंद आगे डाली और रोहित शर्मा पूरी ताकत के साथ उसपर टूटे और बॉल लॉन्ग ऑन की दिशा में लंबे छक्के के लिए चली गई।
Advertisement
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच हाइलाइट
गुयाना में हुए भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 73 रनों की शानदार साझेदारी हुई। रोहित ने 39 गेंदों पर 57 और सूर्या ने 36 गेंदों पर 47 रनों की कीमती पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 103 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने ये मैच 68 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 10:59 IST