अपडेटेड 23 June 2024 at 17:29 IST
AFG के लिए 'नायाब' हैं गुलबदीन, फिर चमत्कार करने वाले थे मैक्सवेल, मगर अफगान खिलाड़ी ने पलट दी बाजी
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान जिस उलटफेर को करने में नाकाम रह गई थी वो कारनामा अफगान के पठानों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आखिरकार कर ही दिखाया।
AFG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान जिस उलटफेर को करने में नाकाम रह गई थी वो कारनामा अफगान के पठानों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आखिरकार कर ही दिखाया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नायाब गुलबदीन नाईब को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
गुलबदीन नाईब ने भी अपने कप्तान और टीम को निराश नहीं किया और अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके। नईब ने मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और पैट कमिंस को आउट किया। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेली। आज भी मैक्सवेल अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे थे लेकिन गुलबदीन नाईब ने उनको आउट कर ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर दिया।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर
लीग स्टेज में न्यूजीलैंड की टीम को मात देने वाली अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को सुपर-8 में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में अफगान टीम के लिए मैच पलटने वाले खिलाड़ी गुलबदीन नईब की टीम कमेंट्री कर रहे भारतीय धुरंधर मोहम्मद कैफ और उनके साथी कॉमेंटेटर ने एक मत से नकार दिया था। वे बार-बार राशिद खान के फैसले पर सवाल उठा रहे थे लेकिन 4 बड़े विकेट लेकर गुलबदीन ने अपने हर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के अहम मुकाबले में 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने जब इस अनुभवी गेंदबाज को बुलाया तो मोहम्मद कैफ ने इसे गलत फैसला करार दिया था। गुलबदीन ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट झटका फिर भी भारतीय दिग्गज ने उनको नकारते हुए कहा, भले ही गुलबदीन ने विकेट हासिल कर लिया लेकिन इसके बाद भी मैं मानता हूं कि तेज गेंदबाज के साथ जाना था तो नवीन उल हक को गेंदबाजी देनी चाहिए थी।
नईब ने चटकाए चार विकेट
गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल समय पर 4 बड़े विकेट निकाले और मैच का रुख पलट दिया। टॉप फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस को उन्होंने महज 11 रन पर आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद टिम डेविड का विकेट चटकाया। फिफ्टी जमाकर अफगान टीम की मुश्किलें बढ़ा रहे खतरनाक बैटर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेकर गुलबदीन ने मैच को पूरी तरह से खोल दिया। पैट कमिंस के रूप में उन्होंने अपना चौथा विकेट हासिल किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 17:29 IST