अपडेटेड 26 June 2024 at 10:47 IST

नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी… फिर रोया गेंद से छेड़छाड़ का रोना; भारतीय फैंस ने जमकर किया जलील

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कामयाबी पाकिस्तान से हजम नहीं हो रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर बॉल टेंपरिंग का राग आलापा है।

Follow :  
×

Share


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारत पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है | Image: AP/INSTAGRAM

T20 World Cup 2024: भारत (India) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का रुख पूरी दुनिया जानती है। भारत (India) की तरक्की और कामयाबी पाकिस्तान (Pakistan) को हजम नहीं होती, ये जगजाहिर है। चाहे कुछ हो जाए, लेकिन कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती। ठीक इसी तरह पाकिस्तान और पाकिस्तानी भी कभी नहीं सुधर सकते। 

सात समंदर पार वेस्टइंडीज में चल रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) झंडे गाड़ रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। सुपर 8 में सभी मैच जीतकर भारत (India) सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है। भारत के लगभग सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। चाहे गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह तो कहर ढा ही रहे हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं और विरोधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर गेंद से छेड़छाड़ यानि बॉल टेंपरिंग का रोना रोया है। 

इंजमाम-उल-हक ने रागा बॉल टेंपरिंग का आलाप

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक (Inzmam Ul Haq) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। इंजमाम उल हक ने एक पाकिस्तानी चैनल पर डिबेट के दौरान युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप की बॉलिंग पर विवादित बयान दिया। उन्होंने अर्शदीप की स्विंग बॉलिंग पर सवाल उठाए हैं। इंजमाम ने कहा- 

अर्शदीप सिंह की गेंदें स्विंग हो रही थीं, भारत की ओर से गेंद के साथ कुछ किया गया था। 

इंजमाम-उल-हक की इस हरकत पर हालांकि उन्हें भारतीय फैंस ने जमकर जलील भी किया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इंजमाम को आड़े हाथों लिया है। एक यूजर ने लिखा-

अर्शदीप पाकिस्तानी नहीं है, जो बॉल टेंपर करेंगे। 

एक अन्य यूजर ने लिखा-

वो खुद इतने कांड कर चुके हैं कि अब उन्हें हर चीज में वही दिखता है जो उन्हें पसंद नहीं है या जिससे वो ईर्ष्या करते हैं। एक बार हारा हुआ खिलाड़ी और देश हमेशा हारा हुआ होता है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो ये लिख दिया-

चुप बे आलू। 

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से ये कोई नया ड्रामा नहीं है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ये आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को कोई दूसरी बॉल दी जा रही है। तब भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और अब भी खानी पड़ी है। 2024 T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बुरा हश्र हुआ है। भारत छोड़िए पाकिस्तान अमेरिका से हार गया और ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में लारा की ये बड़ी भविष्यवाणी हुई सच, पहले हुई जगहंसाई; अब हो रही बढ़ाई

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 10:35 IST