अपडेटेड 26 June 2024 at 10:07 IST

T20 World Cup में लारा की ये बड़ी भविष्यवाणी हुई सच, पहले हुई जगहंसाई; अब हो रही बढ़ाई

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो सच हुई है और उनकी तारीफ हो रही है।

Follow : Google News Icon  
This big prediction of Lara in T20 World Cup came true
T20 World Cup में लारा की ये बड़ी भविष्यवाणी हुई सच | Image: X

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सुपर 8 (Super 8) राउंड खत्म हो चुका है और अब बारी नॉकआउट की है। टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें मिल गईं हैं, जिनके बीच सेमीफाइनल होने वाला है। भारत (India) के अलावा एशिया की एक और टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, वो और कोई नहीं, बल्कि अफगानिस्तान (Afghanistan) है। 

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल (Semifinal) में जगह बनाई है। अफगान टीम (Afghan Team) ने अपने दमदार प्रदर्शन से दुनिया को बता दिया है कि वो किसी से कम नहीं है। टॉप-4 में पहुंचकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसी छाप छोड़ी है, जो शायद कोई भूल न पाए। पूरी दुनिया अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को चमत्कार और बड़े उलटफेर की तरह देख रही है, लेकिन एक शख्स है, जिसने अफगानिस्तान को लेकर ये भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी। वो बात अलग है कि उनका मजाक उड़ाया गया था। 

लारा की भविष्यवाणी हुई सच

बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कुछ दिन पहले 2024 T20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी की थी। बड़ी बात ये है कि उन्होंने इसमें चौथी टीम के रूप में न तो ऑस्ट्रेलिया, न पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और न साउथ अफ्रीका को चुना। लारा ने टॉप 4 में चौथी टीम के रूप में अफगानिस्तान को रखा। लारा ने भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान को चुना था। 

Advertisement

जब ब्रायन लारा ने ये भविष्यवाणी की थी तो किसी ने यकीन नहीं किया था। यहां तक कि उनका मजाक बनाया गया था कि उन्होंने कमजोर टीम को टॉप-4 में रखा है, लेकिन अफगानिस्तान ने लारा को निराश नहीं किया और उन्हें शर्मिंदा नहीं होने दिया। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचकर दुनिया को एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो अब कमजोर टीम नहीं, बल्कि दमदार टीम है। 

राशिद खान ने जताया लारा का आभार

Advertisement

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ब्रायन लारा का आभार जताया था। 

राशिद खान ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटशन के दौरान कहा था-

ब्रायन लारा इकलौते विश्लेषक थे, जिन्होंने अपनी टॉप-4 टीमों में अफगानिस्तान को चुना था। हम उनसे मिले थे और उनसे वादा किया था कि हम उन्हें शर्मिंदा नहीं होने देंगे और हमने ऐसा करके दिखाया। 

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से एक मजबूत टीम के रूप में उभरी है। अफगानिस्तान ने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया था और 2024 T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: बुरे फंसे पैट कमिंस, इस बयान को लेकर जमकर हो रही ट्रोलिंग; जानिए पूरा मामला

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 09:35 IST