अपडेटेड 14 May 2024 at 21:37 IST

T20 World Cup: सेमीफाइनल में जगह बनाने पर गयाना में खेलेगा भारत, 27 जून को होगा मुकाबला

टी20 विश्व कप : अंतिम चार में पहुंचने पर गयाना में सेमीफाइनल खेलेगा भारत

Follow :  
×

Share


Team India for T20 World Cup 2024 | Image: instagram

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 27 जून को गयाना में यह मुकाबला खेलेगी । अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की शर्तों के अनुसार रिजर्व दिन केवल 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिये रखा गया है ।

खेलने की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा ।’’ फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा ।

पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा । दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8.30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा ।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए नये हेडकोच की तलाश, BCCI ने जारी किया विज्ञापन; खत्म होगा राहुल का कार्यकाल? - Republic Bharat

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 21:37 IST