अपडेटेड 24 January 2026 at 23:49 IST

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर करने पर ICC ने क्या कहा? 6 प्वाइंट्स में समझिए पूरा माजरा

T20 World Cup: शनिवार, 24 जनवरी को आईसीसी (ICC) ने बीसीबी (BCB) के मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की दरख्वास्त को खारिज करते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं ICC ने किन कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश को बाहर किया।

Follow :  
×

Share


टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश को ICC ने बाहर क्यों कहा? | Image: Social media

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का औपचारिक ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार, 24 जनवरी कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से माना कर दिया था। 

आईसीसी और बीसीबी के बीच जारी खींचतान के बीच आखिरकार यह साफ हो गया है कि अब टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड शामिल होगा। स्कॉटलैंड विश्व कप में ग्रुप C में शामिल हैं। इस ग्रुप में इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज हैं। 

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद यह सवाल उठता है कि ICC ने किन कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश की टीम को बाहर किया है। आइए इन महत्वपूर्ण प्वाइंट से समझते हैं।

बांग्लादेश के बाहर होने पर ICC ने बयान में क्या कहा?

  • आईसीसी के बयान में कहा गया है कि यह निर्णय आईसीसी द्वारा भारत में अपने निर्धारित मैचों की मेजबानी के संबंध में बीसीबी द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए की गई एक व्यापक प्रक्रिया के बाद लिया गया है। बोर्ड ने यह कठिन निर्णय लिया कि टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीबी के अनुरोधों को पूरा करना संभव नहीं था।
  • तीन सप्ताह से अधिक की समय सीमा में आईसीसी ने बीसीबी के साथ बातचीत की। यह बातचीत पारदर्शी और अच्छे तरीके से हुई। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस और व्यक्तिगत रूप से आयोजित बैठकें भी शामिल थीं।
  • इस प्रक्रिया में आईसीसी ने बीसीबी द्वारा उठाई गई चिंताओं की समीक्षा की। आंतरिक और बाहरी विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन कराए और उन पर विचार किया और केंद्र और राज्य व्यवस्था के साथ-साथ आयोजन के लिए बेस्ट सुरक्षा प्रोटोकॉल को कवर करने वाली विस्तृत सुरक्षा साझा की। आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन (IBC) बोर्ड के साथ भी बातचीत शामिल है।
  • आईसीसी के आकलन से यह निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेश की नेशनल टीम के अलावा, अधिकारियों या समर्थकों को कोई सुरक्षा खतरा नहीं था।
  • बुधवार को हुई बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह पुष्टि करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था कि क्या उसकी टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में भाग लेगी। समय अवधि के भीतर कोई खबर प्राप्त न होने पर आईसीसी ने रिप्लेसमेंट टीम की तय करने की प्रक्रिया शुरू की।
  • स्कॉटलैंड टी20 हाई रैंकिंग वाली टीम है जो टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी। वर्तमान में उनकी रैंकिंग 14वीं है। वह नामीबिया, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान और इटली जैसी टीमों से आगे है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: बांग्लादेश के बाहर होते ही बदल गया वर्ल्ड कप का समीकरण, स्कॉटलैंड की एंट्री के बाद ये है नया शेड्यूल
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 22:20 IST