अपडेटेड 24 January 2026 at 18:54 IST
T20 World Cup: बांग्लादेश के बाहर होते ही बदल गया वर्ल्ड कप का समीकरण, स्कॉटलैंड की एंट्री के बाद ये है नया शेड्यूल
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई है। बांग्लादेश के बाहर होते ही उसकी जगह पर स्कॉटलैंड शामिल हो गया है। हालांकि, इससे पहले स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं था। आइए स्कॉटलैंड का पूरा शेड्यूल जान लेते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup: आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से छुट्टी कर दिया है। पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच जारी खींचतान के बाद आईसीसी ने यह बड़ा फैलसा लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होते ही स्कॉर्टलैंड शामिल हो गया है। स्कॉटलैंड को विश्व कप में ग्रुप सी में रखा गया है, जहां पहले बांग्लादेश था। इस ग्रुप में अब स्कॉटलैंड के अलावा, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली की टीम्स भी हैं। स्कॉटलैंड का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। आइए स्कॉटलैंड का पूरा शेड्यूल जान लेते हैं।
बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2026 से बाहर
समाचार एजेंसी ANI ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि आगामी 7 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को आईसीसी ने बाहर कर दिया है। बांग्लादेश की जगह विश्व कप में स्कॉटलैंड की टीम खेलती हुई नजर आएगी। ICC ने कई दिनों तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को समय दिया था, लेकिन 24 जनवरी को आईसीसी ने सख्त कदम उठाया। बांग्लादेश विश्व कप में ग्रुप C में शामिल था।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड का मैच
7 फरवरी 2026-वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
9 फरवरी 2026-स्कॉटलैंड vs इटली (कोलकाता)
14 फरवरी 2026-इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
17 फरवरी 2026-स्कॉटलैंड vs नेपाल (मुंबई)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का मैच
7 फरवरी 2026-भारत vs USA (मुंबई)
12 फरवरी 2026-भारत vs नामीबिया (दिल्ली)
15 फरवरी 2026-भारत vs पाकिस्तान (कोलंबो-श्रीलंका)
18 फरवरी 2026-भारत vs नीदरलैंड (अहमदाबाद)
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 18:54 IST