अपडेटेड 22 July 2024 at 15:15 IST
T20 तक सीमित रह जाएगा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी का करियर, गंभीर-अगरकर ने कर दिया साफ
श्रीलंका के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज के लिए गंभीर और अगरकर ने मिलकर भारतीय टीम चुनी है, लेकिन अब एक खिलाड़ी के करियर को लेकर चर्चा हो रही है।
Team India: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो हर फॉर्मेट (वनडे, T20, टेस्ट) खेले, लेकिन बहुत कम खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है। कुछ खिलाड़ियों को मौका तो मिलता है, लेकिन फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। खैर अब तो एक ट्रेंड भी हो गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें तो हर फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ियों को खिलाती हैं, लेकिन हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम की।
T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो गई है। कई खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में जगह मिली है, लेकिन एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर आई है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक अब लगता है कि एक स्टार खिलाड़ी का करियर बस T20 तक सीमित रह जाएगा।
सिर्फ T20 खेलेगा ये खिलाड़ी!
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दोनों ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान दोनों ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी बात की, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है। गंभीर और अगरकर ने मीडिया के साथ बात करते हुए ये हिंट दिया कि सूर्यकुमार यादव को सिर्फ T20 इंटरनेशनल के लिए ही रखा जाएगा। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा-
हमने वनडे के लिए सूर्यकुमार यादव के नाम पर विचार नहीं किया है।
हेड कोच और चीफ सिलेक्टर की इन बातों के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए अब से सिर्फ T20 क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें वनडे और टेस्ट में नहीं चुना जाएगा। दरअसल सूर्यकुमार यादव एक T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है। वनडे की बात करें तो वो 37 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उनका T20 करियर जबरदस्त रहा है।
सूर्यकुमार को क्यों दी गई कप्तानी?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को T20 टीम की कप्तानी दिए जाने की वजह भी बताई। अजीत अगरकर ने कहा-
सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया, क्योंकि वो इसके हकदार हैं। वो T20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आप वो कप्तान चाहते हो, जो हर मैच खेले और हार्दिक पांड्या का फिटनेस हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में भारत की कमान संभालेंगे। वो T20 फॉर्मेट में इससे पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics: भारतीय हॉकी में होगा एक युग का अंत, आखिरी ओलंपिक खेल रहा ये दिग्गज खिलाड़ी
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 15:15 IST