अपडेटेड 8 November 2024 at 10:42 IST

'जब समय आएगा तो मैं...' रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूछा गया सवाल, सूर्या ने दे दिया बड़ा बयान

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि समय आने पर वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Follow :  
×

Share


suryakumar yadav comment on test comeback rohit sharma captaincy | Image: Jiocinema

Suryakumar Yadav Press Conference: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया के सवालों का जवाब दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होगी। वहीं, एशिया के बाहर ये सूर्या की कप्तानी का पहला टेस्ट होगा। 8 नवंबर को डरबन में होने वाले मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा दाग लगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया को घर पर किसी टीम ने लगातार 3 मैचों में पटखनी दी है। सूर्यकुमार यादव भले ही फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं सूर्या

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि समय आने पर वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। सूर्या ने आगे कहा, ''मैं सभी घरेलू टूर्नामेंटों में खेल रहा हूं, चाहे वह लाल गेंद हो या सफेद गेंद। मैं कोई भी गेम मिस नहीं करता. यदि टेस्ट में वापसी होनी है, तो यह होगी।''

रोहित के रास्ते पर चलते हैं सूर्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने साथी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वो मैदान पर रोहित की कप्तानी को करीब से फॉलो करते हैं और फिर उसी रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''जब मैं मैदान पर होता हूं तो रोहित को देखता रहता हूं। उनकी शारीरिक भाषा कैसी है और वो कैसे शांत रहते हैं और वो अपने गेंदबाजों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। वो मैदान पर और बाहर सभी से कैसे बात करते हैं। मैं जानता हूं कि वो अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और वो उनसे क्या चाहते हैं। वो मार्ग मैंने भी अपनाया क्योंकि वो सफल रहा है।''

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा ऐलान, नई टीम से जुड़कर किया हैरान, जानें पूरा मामला


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 10:42 IST