अपडेटेड 8 November 2024 at 09:44 IST

IPL 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा ऐलान, नई टीम से जुड़कर किया हैरान, जानें पूरा मामला

Virat Kohli Latest News: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। किंग कोहली ने 'नई टीम' से जुड़ने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli tie up to new team announce on social media ahead of ipl 2025
RCB की जर्सी में विराट कोहली | Image: IPLT20.COM

Virat Kohli New Team: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। ये तो आपको पता चल ही गया होगा कि आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान ने ये ऐलान किया कि वो नई टीम के साथ जुड़ गए हैं।

नहीं नहीं... जो आप सोच रहे हैं, वैसा बिल्कुल नहीं है। विराट कोहली RCB का साथ नहीं छोड़ रहे, बल्कि उन्होंने जिस नई टीम से जुड़ने का फैसला किया है वो उनके सारे काम देखने वाली है। आइए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

विराट कोहली को मिली 'नई टीम'

विराट कोहली ने हाल ही में 5 नवंबर, 2024 को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा ऐलान किया। RCB के स्टार खिलाड़ी ने लिखा, ''मैं अपनी नई टीम स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है।

विराट कोहली ने अपनी नई टीम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए लिखा कि स्पोर्टिंग बियॉन्ड की टीम मेरे लक्ष्यों और पारदर्शिता, अखंडता और खेल के सभी रूपों में प्रेम के मेरे मूल्यों को साझा करती है। यह मेरे लिए एक नया अध्याय खोलता है क्योंकि मैं अपनी नई टीम के साथ अपनी साझेदारी की आशा करता हूं, जो मेरे सभी व्यावसायिक हितों पर मेरे साथ काम करेगी।

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली ने ये कदम हाल ही में उनकी दीर्घकालिक प्रबंधन कंपनी कॉर्नरस्टोन से अलग होने के बाद उठाया है, जिसका नेतृत्व उनके प्रबंधक बंटी सजदेह ने किया था।

Image

Advertisement

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली

22 नवंबर 2024 से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। विराट कोहली के लिए ये शृंखला काफी अहम है क्योंकि पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका बल्ला खामोश रहा है, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वो 6 पारियों में सिर्फ 93 रन बना सके। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी वो टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। 10 साल के बाद ऐसा हुआ है जब किंग कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 में भी नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारकर भी WTC के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा समीकरण

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 09:44 IST