अपडेटेड 2 September 2024 at 16:53 IST
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा दावा, कौन होगा विजेता? किया खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में कौन सी टीम विजेता बनेगी?
Border Gavaskar Trophy: साल 2024 के आखिरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच साल के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा दावा किया है।
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में कौन सी टीम विजेता बनेगी और कितने अंतर से किसी एक टीम को हार में मिलेगी और दूसरे को शानदार जीत?
सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा
दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मिड-डे न्यूज पेपर के अपने एक कॉलम में लिखा कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में सलामी जोड़ी के लिए कुछ संघर्ष देखने को मिल सकता है। ओपनिंग जोड़ी के साथ ही टीम को मध्यक्रम में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सुनील गावस्कर ने किसे विजेता घोषित किया?
ऐसे में टीम इंडिया के पास एक शानदार सुनहरा मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया को हरा दें। ये सीरीज निश्चित रूप से रोमांचक होने वाली है, दोनों टीमों के पास शानदार टैलेंट है और यह दिखाएगा कि टेस्ट मैच क्रिकेट हमारे प्यारे खेल का सर्वोत्तम प्रारूप क्यों है। मेरी भविष्यवाणी है कि भारत इस सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करेगा।
टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक पर
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पिछली दो बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारूओं को बुरी तरह से हराया है। ऐसे में इस साल टीम इंडिया की कोशिश इस सीरीज को जीतने के साथ जीत की हैट्रिक की भी होगी। वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम की तो भले टीम इंडिया ने उसे पिछली दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धूल चटाई हो पर कंगारू सेना भी पीछे रहने वाली नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी हार दी थी।
सुनील गावस्कर ने साथ ही लिखा कि भारत SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक विदेशी सीरीज में सामान्य रूप से धीमी शुरुआत करता है, पहला टेस्ट महत्वपूर्ण होगा। वे उससे पहले उचित फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल रहे हैं और साथ ही सप्ताह में कुछ टेस्ट मैचों के बीच लंबा अंतराल उनके खिलाफ काम कर सकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 September 2024 at 16:53 IST