अपडेटेड 29 January 2025 at 20:25 IST

'कैसी दोस्ती, जब शोएब 150KM वाली गेंद डालते थे...', सौरव गांगुली ने उठाए सवाल तो झटपट आया अख्तर का रिएक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरु होने में अब महीने से भी कम का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


Shoaib Akhtar and Sourav Ganguly | Image: AP/BCCI

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ 19 फरवरी से होने वाला है। 20 फरवरी को भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और सीजन की सबसे बड़ी राइवलेरी यानी भारत-पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

इस मुकाबले से पहले नेट्फिलक्स ने एक क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री सीरीज "द ग्रेटेस्ट राइवलरी - इंडिया वर्सेज पाकिस्तान" रिलीज करने वाला है। इसका प्रीमियर 7 फरवरी को होगा। रिलीज से एक हफ्ते पहले, ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म ने बॉक्स में क्या है, इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिएक्शन आया है।

सौरव गांगुली ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1996 के फ्रेंडशिप कप को याद करते हुए कहा कि, “ये सिर्फ नाम के लिए फ्रेंडशिप कप था, लेकिन जब शोएब अख्तर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालते थे तो इसमें दोस्ती कहां रह जाती है?”

शोएब अख्तर का रिएक्शन हो रहा वायरल

इस वीडियो में सौरव गांगुली की इस बाइट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा "दादा @SGanguly99 आप कमाल हैं। आपके बिना भारतीय क्रिकेट अधूरा है।" इस डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य "दोनों देशों की घरेलू धरती पर इस प्रतिद्वंद्विता के नाटक, जुनून और उच्च-दांव की तीव्रता" को तलाशना है। नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इसका निर्देशन चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग्ग ने किया है।

"द ग्रेटेस्ट राइवलरी" डॉक्यूमेंट्री

"द ग्रेटेस्ट राइवलरी" डॉक्यूमेंट्री में पहले जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जाती थी उसकी कुछ अनदेखी और अनसुनी कहानियों को दिखाने की कोशिश की गई है। साथ ही इसमें वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, वकार यूनुस, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन, इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर के साथ किए गए इंटरव्यू भी दिखाए जाएंगे, जो अपने अनुभवों को याद करेंगे और रहस्यों से पर्दा उठाएंगे।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

ग्रेटेस्ट राइवलरी भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण 2012-13 की सीरीज के बाद से कोई भी द्विपक्षीय मैच नहीं खेले जाते हैं। जिसके चलते भारत-पाक के मैच का रोमांच काफी बढ़ जाता है। अब ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं और प्रशंसकों के बीच इन खेलों के प्रति दीवानगी एक अलग ही लेवल की होती है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- स्टार बनने के बाद बदल गए विराट कोहली? 12 साल बाद रणजी में की वापसी तो कोच ने कह दी ऐसी बात, हैरान हो जाएंगे आप


 

 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 20:25 IST