अपडेटेड 28 July 2025 at 10:58 IST

एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच को लेकर गुस्से में देश, लेकिन समर्थन में सौरव गांगुली, बोले- खेल जारी रहना चाहिए, आतंकवाद...

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली का कहना है कि उन्हें एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से कोई दिक्कत नहीं है।

Follow :  
×

Share


Sourav Ganguly | Image: BCCI

Sourav Ganguly: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मैच को लेकर लोगों में कड़ी नाराजगी है।

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली का कहना है कि उन्हें दोनों टीमों के खेलने से कोई दिक्कत नहीं है।

भारत-पाक मैच के सपोर्ट में सैरव गांगुली

सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। लेकिन वह बात बीत चुकी है। हालांकि खेल को आगे बढ़ना चाहिए।'

एशिया कप में भारत-पाक मैच कब?

क्रिकेट का एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं खिताबी मुकाबला 28 को  खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच 14 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा। 

वहीं अगर दोनों टीमें (भारत-पाकिस्तान) सुपर-4 स्टेज में पहुंचती हैं तो यहां भी दोनों के बीच 21 सितंबर को मुकाबला हो सकता है। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के हाथ में है। लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी।

भारत के ग्रुप में कौन-कौन?

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है। ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है।

यह भी पढ़ें: EXPLAINER: एशिया कप 2025 में 3 बार कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर? समझें पूरा समीकरण

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 10:58 IST