अपडेटेड 26 July 2025 at 23:05 IST

EXPLAINER: एशिया कप 2025 में 3 बार कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर? समझें पूरा समीकरण

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसकी वजह से फैंस का जोश अभी से हाई है।

Follow : Google News Icon  
Explained How will India Pakistan face three times in Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 में 3 बार कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर? समझें पूरा समीकरण | Image: BCCI/PCB/X

Asia Cup 2025 Ind vs Pak: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 की तारीख और शेड्यूल पर से पर्दा उठ चुका है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया कि एशिया कप 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथ में है, लेकिन सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसकी वजह से फैंस का जोश अभी से हाई है। हालांकि, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल भी मचा है, क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच कब?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारत के ग्रुप में कौन-कौन

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है। ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है।

Advertisement

3 बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में तो भारत-पाकिस्तान की टक्कर तय है, लेकिन इस मैच के अलावा दोनों टीम दो और बार टूर्नामेंट में भिड़ सकती है। दरअसल, ग्रुप स्टेज में से 4 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेगी। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसके बाद सुपर-4 में से दो टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा और दो टीम के बीच खिताबी भिड़ंत यानी फाइनल मुकाबला होगा। इसका मतलब ये है कि ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को फाइनल में भी एक दूसरे से टक्कर ले सकती है।

एशिया कप 2025 का पूरा कार्यक्रम

ग्रुप स्टेज:

Advertisement

9 सितंबर (मंगलवार): अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान

सुपर 4 के मुकाबले

20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, भारत के ग्रुप में कौन-कौन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 23:05 IST