अपडेटेड 10 December 2025 at 07:36 IST

‘पलाश मुच्छल का गेम खत्म…’; शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने डाला ऐसा वीडियो, क्रिकेटर को चीयर करने लगे फैंस

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने भले ही शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया नेटिजंस का ऐसा कहना है कि सिंगर की “बेवफाई” के कारण ये रिश्ता टूटा है।

Follow :  
×

Share


Smriti Mandhana and Palash Muchhal | Image: X

Smriti Mandhana: क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इतने दिनों की अटकलों के बाद आखिरकार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया है। पहले दोनों 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी रचाने वाले थे लेकिन अब ये रिश्ता टूट चुका है। अब शादी टूटने के बाद मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहला पोस्ट शेयर किया है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने भले ही शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया नेटिजंस का ऐसा कहना है कि सिंगर की “बेवफाई” के कारण ये रिश्ता टूटा है।

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का पोस्ट

शादी टूटने का ऐलान करने के बाद अब वर्ल्ड कप चैंपियन स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वैसे तो ये वीडियो एक मोबाइन फोन के एड कैंपेन का है लेकिन इसके साथ जो मंधाना ने कैप्शन लिखा है, उसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। दरअसल, स्मृति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- “मेरे लिए, शांति का मतलब मौन नहीं है, बल्कि कंट्रोल है"।

वैसे तो ये एक एड का वीडियो है और स्मृति मंधाना ने कही भी पलाश मुच्छल का नाम नहीं लिया है लेकिन फैंस उनके इस पोस्ट को उनकी टूटी शादी से जोड़कर ही देख रहे हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन के जरिए क्रिकेटर को चीयर करना शुरू कर दिया है। साथ ही उनसे चीटिंग रूमर्स के बीच पलाश का पर्दाफाश करने को कह रहे हैं।

स्मृति मंधाना को फैंस ने किया चीयर

लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- ‘मेरी क्वीन वापस आ गई है’। वही एक फैन ने लिखा- ‘स्मृति मंधाना ने अपने स्टाइल में पलाश का गेम खत्म कर दिया’। दूसरे फैन ने कमेंट किया- ‘जल्दी से पलाश की चीटिंग को एक्सपोज कर दो’। अन्य ने लिखा- ‘अब पलाश मुच्छल की फील्डिंग सेट है’।

ये भी पढे़ंः पलाश मुच्छल और Smriti Mandhana ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो, शादी टूटने के बाद रिश्ता खत्म करने का लिया फैसला

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 07:36 IST