अपडेटेड 18 July 2025 at 07:14 IST

चोरी-चोरी चुपके-चुपके... किसी लड़की से बात कर रहे थे शुभमन गिल, सारा का हुआ ऐसा हाल; VIDEO मचा रहा धमाल

Shubman Gill-Sara Tendulkar: कुछ दिनों पहले युवराज सिंह के YouWeCan फाउंडेशन के लिए लंदन में आयोजित भव्य समारोह में क्रिकेट सितारों का मेला लगा था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। शुभमन गिल भी मौजूद थे, इसलिए लाजमी है कि कैमरे का फोकस उनकी और सारा की तरफ था।

Follow :  
×

Share


शुभमन पर सारा की नजर! वीडियो वायरल | Image: Instagram

Shubman Gill-Sara Tendulkar Video: टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल फिलहाल इंग्लैंड में दो वजहों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहला तो ये कि वो बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं और दूसरा ये कि एक बार फिर उनकी और सारा तेंदुलकर की नजदीकियों के चर्चे हवा में तेज हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने लंदन में एक इवेंट का आयोजन किया था, जहां टीम इंडिया के साथ-साथ कई क्रिकेट दिग्गज शामिल हुए थे।

शुभमन गिल भी वहां मौजूद थे और सारा भी पिता सचिन तेंदुलकर के साथ पहुंची थीं। इसी इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

शुभमन पर सारा की नजर!

कुछ दिनों पहले युवराज सिंह के YouWeCan फाउंडेशन के लिए लंदन में आयोजित भव्य समारोह में क्रिकेट सितारों का मेला लगा था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। शुभमन गिल भी मौजूद थे, इसलिए लाजमी है कि कैमरे का फोकस उनकी और सारा की तरफ था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि शुभमन गिल किसी लड़की से बात कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वो युवराज की वाइफ हेजल कीच से गुफ्तगू कर रहे हैं। इसी वीडियो में देख सकते हैं कि जब शुभमन किसी लड़की से बात कर रहे थे, तब उनके आगे बैठी सारा तेंदुलकर उनकी तरफ कुछ सेकेंड के लिए देखते दिखी। अब सारा किसे देख रही थीं, इसका जवाब तो उन्हें ही पता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर शुभमन-सारा की प्यार की अफवाह उड़ने लगी है।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल बल्ले से आग उगल रहे हैं। अब तक हुए तीन मैचों में भले ही टीम इंडिया को दो बार हार का सामना करना पड़ा है लेकिन भारतीय कप्तान ने 6 पारियों में 101.17 की औसत से 607 रन बना दिए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया किसी कीमत पर इस मैच को जीतना चाहेगी, वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के इस VIDEO के कारण एम चिन्नास्वामी में मची भगदड़? कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 07:14 IST