अपडेटेड 23 September 2025 at 23:00 IST
मुझे नहीं खेलना टेस्ट... श्रेयस अय्यर ने BCCI से फिर लिया पंगा? वेस्टइंडीज सीरीज से पहले बड़ा फैसला, जानें वजह
Shreyas Iyer: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। हालांकि, इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार अय्यर ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर ये सूचित किया है कि वो कुछ वक्त के लिए टेस्ट और रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं।
Shreyas Iyer: जो भारतीय फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री होगी, उनके लिए बुरी खबर है। श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि वो लाल गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है, लेकिन उससे पहले ही श्रेयस अय्यर ने इस फैसले से सबको हैरान कर दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले बीसीसीआई को ईमेल लिखकर ये सूचित किया है कि वो लाल गेंद वाले क्रिकेट से कुछ वक्त के लिए आराम चाहते हैं। साफ शब्दों में कहें तो श्रेयस ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
श्रेयस अय्यर नहीं खेलना चाहते टेस्ट क्रिकेट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''उन्होंने हमें सूचित किया है कि वो (श्रेयस अय्यर) लाल गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक लेंगे और यह अच्छी बात है कि उन्होंने यह साफ कर दिया है क्योंकि चयनकर्ता अब उनके भविष्य को लेकर स्पष्ट हैं। श्रेयस अय्यर आने वाले महीनों में रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, और उन्होंने बोर्ड को सूचित किया है कि वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर के साथ परामर्श करके अपने शरीर का आकलन करेंगे और फिर इस पर कोई फैसला लेंगे।"
रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने बताया है कि उनका शरीर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भार नहीं झेल सकता और इसलिए वो आराम चाहते हैं। उन्होंने बीसीसीआई को बताया कि पिछले साल ब्रेक लेकर वो रणजी ट्रॉफी खेल पाए थे, लेकिन भारत ए या टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐसा नहीं कर सकते।
हार्दिक की राह पर श्रेयस अय्यर?
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कई अरसे से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। पीठ में हुई इंजरी के बाद हार्दिक ने बीसीसीआई से साफ-साफ कह दिया था कि वो अब टेस्ट से ब्रेक लेना चाहते हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। अब हार्दिक की तरह श्रेयस अय्यर ने भी ऐसा ही फैसला लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है।
श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर
30 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 14 टेस्ट खेले हैं और 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम 5 फिफ्टी और एक शतक है।
इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत को कोई भी हरा देगा... श्रीलंका को पीटकर उछल रहा बांग्लादेश, इस बयान से खौल उठेगा सूर्या का खून!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 23:00 IST