अपडेटेड 28 October 2025 at 21:09 IST

Shreyas Iyer: शिखर धवन का श्रेयस अय्यर के लिए इमोशनल पोस्ट, कहा - तुमने सिर्फ उस कैच के लिए अपना...

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 27 अक्टूबर सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए श्रेयस अय्यर का हेल्‍थ अपडेट शेयर किया था। बोर्ड ने बताया कि श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Follow :  
×

Share


श्रेयस अय्यर और शिखर धवन (फाइल फोटो) | Image: BCCI/Shikhar Dhawan/X

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चोटिल होना टीम इंडिया के साथ उनके चाहने वालों के लिए भी बुरी खबर है। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने अय्यर के लिए इमोशनल पोस्ट किया है।

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिडनी में अय्यर को पसलियों में चोट लग गई थी। मैच में अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। कैच तो उन्‍होंने पकड़ लिया था लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अय्यर की चोट को लेकर जानकारी भी दी थी। वे अभी ICU में भर्ती हैं। अब शिखर धवन ने अय्यर के लिए इमोशनल पोस्ट किया है।  

श्रेयस अय्यर तुमने उस कैच के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया - शिखर धवन 

शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, "श्रेयस अय्यर तुमने उस कैच के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। तुम्हें चोटिल देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाई, तुम्हारे मजबूत और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

BCCI ने दिया था हेल्थ अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 27 अक्टूबर सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए श्रेयस अय्यर का हेल्‍थ अपडेट शेयर किया था। बोर्ड ने बताया कि श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी Spleen ( इसे तिल्ली भी कहते हैं। ये पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में बाईं पसलियों के ठीक नीचे स्थित एक महत्वपूर्ण अंग होता है) में चोट लगी है।

उनकी हालत स्थिर है और वे स्वस्थ हो रहे हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि भारतीय मेडिकल टीम सिडनी और भारत दोनों जगहों के विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि अय्यर की स्थिति पर नजर रखी जा सके। टीम के डॉक्टर उनके साथ सिडनी में ही रहकर उनकी हर रोज की सुधार को मॉनिटर कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - 7 महीने की प्रेग्नेंट कांस्टेबल का कमाल, वेटलिफ्टिंग में 145 किलो वजन उठा जीता मेडल; जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 21:09 IST