अपडेटेड 28 October 2025 at 11:05 IST
7 महीने की प्रेग्नेंट कांस्टेबल का कमाल, वेटलिफ्टिंग में 145 किलो वजन उठा जीता मेडल; जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम
Delhi Police Constable Sonika Yadav: दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव ने 7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया। उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sonika Yadav Won Bronze Medal: किसी ने सही ही कहा है कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। अगर आपके मन में सच्ची लगन हो तो मंजिल को पाना मुश्किल नहीं होता। इसे ही सच साबित कर दिखाया है दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव ने। सोनिका ने 7 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा कमाल कर दिखाया कि चारों ओर उनके जज्बे की तारीफें हो रही हैं। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में 145 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है।
आंध्र प्रदेश में हुए ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 का आयोजन किया। इसमें ना सिर्फ कांस्टेबल सोनिका यादव ने हिस्सा लिया, बल्कि इतिहास भी रच डाला। दरअसल, इस दौरान वो 7 महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन सोनिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को बाधा नहीं बनने दिया।
प्रेग्नेंसी में उठाया 145 किलो वजन
सोनिका जब चैंपियनशिप के मंच पर उतरी, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वो कमाल करने वाली हैं। लोगों को लगा कि उन्होंने ज्यादा वजन उठाने के लिए अपनी कैटेगरी बदल ली है। जब उन्होंने 145 किलो का डेडलिफ्ट किया, तो हर कोई ये देख हैरत में आ गया।
शुरुआत में तो किसी को मालूम नहीं था कि सोनिया प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि वो ढीले कपड़े पहने थी। बेंच प्रेस के बाद जब पति ने उनको उठने में मदद की। जब सबको मालूम चला तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया।
Advertisement
प्रेग्नेंसी में नहीं बंद की ट्रेनिंग
सोनिका को मई में पता चला कि वो मां बनने वाली हैं। तब उनके पति को भी ऐसा लगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो जिम जाना और ट्रेनिंग करना बंद कर देंगी, लेकिन सोनिका ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने ठान लिया था कि वो रुकेंगी नहीं। सोनिका ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान वेटलिफटिंग जारी रखा है। वो कहती हैं कि इसी हिम्मत ने उन्हें चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में मदद की।
सोनिया ने इसी कॉम्पिटिशन के दौरान 125 किलोग्राम के स्क्वाट, 80 किलोग्राम की बेंच प्रेस और 145 किलोग्राम की डेडलिफ्ट की। वो बताती हैं कि उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया, तब उन्हें पता चला कि लूसी मार्टिन्स नाम की एक महिला ने प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा ही कारनामा किया था। इसके बाद सोनिया ने इंस्टाग्राम पर लूसी से कॉन्टैक्ट किया और उनसे ट्रेनिंग की टिप्स ली।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 11:05 IST