अपडेटेड 26 September 2025 at 18:23 IST

टीम में हुआ बड़ा बदलाव... नए कप्तान का ऐलान, यशस्वी जायसवाल OUT, रहाणे और सरफराज की एंट्री

मुंबई क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने आगामी 2025-26 रणजी सीजन के लिए 24 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले सीजन मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें बतौर बल्लेबाज चुना गया है।

Follow :  
×

Share


2025-26 सीजन के लिए मुंबई के रणजी संभावित खिलाड़ियों का ऐलान | Image: BCCI/AP

Mumbai Team Ranji Trophy 2025-26: मुंबई क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने आगामी 2025-26 रणजी सीजन के लिए 24 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले सीजन मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें बतौर बल्लेबाज चुना गया है। वहीं, टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को 24 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है।

स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम भी लिस्ट में नहीं है, क्योंकि उन्होंने खुद लाल गेंद वाली क्रिकेट से फिलहाल दूर रहने का फैसला किया है। अय्यर ने बीसीसीआई से ये गुजारिश की है कि उन्हें थोड़े वक्त के लिए रेड बॉल क्रिकेट से आराम दिया जाए। यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर चर्चा नहीं की।

शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आगामी रणजी सीजन में शार्दुल ठाकुर मुंबई की कमान संभालते दिखेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल को नहीं चुना गया है। मुंबई क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने जिन 24 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, युवा बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेंगे।

सरफराज-मुशीर पर रहेगी नजर

पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर ने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 2023-24 रणजी टूर्नामेंट में मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आगामी सीजन में भी दोनों भाई बल्ले से तबाही मचाने को बेकरार होंगे। गुरुवार, 25 सितंबर को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, लेकिन इसमें सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि सरफराज फिलहाल फिटनेस से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें नहीं चुना गया।

2025-26 सीजन के लिए मुंबई के रणजी संभावित खिलाड़ी:

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, सुवेद पारकर, सूर्यांश शेडगे, आकाश पारकर, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर, रॉयस्टन डायस, प्रतीक मिश्रा, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), शम्स मुलानी। तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, अथर्व अंकोलेकर, इशान मूलचंदानी

इसे भी पढ़ें: IND vs SL Live Streaming: बिना पैसे खर्च किए देखना चाहते हैं भारत बनाम श्रीलंका मैच? बस करना होगा ये काम


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 September 2025 at 18:23 IST