अपडेटेड 30 March 2025 at 22:04 IST
खून के निशान, Viagra जैसी दवा... 3 साल बाद खुला शेन वॉर्न की मौत का रहस्य! पुलिस के खुलासे से दुनिया हैरान
Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न की मौत से जुड़ी बड़ी जानकारी मिली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके कमरे में 'कामाग्रा' की बोतल मिली थी।
Shane Warne Death Reason: ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के महान स्पिनरों में होती है। तीन साल पहले जब अचानक उनकी मौत की खबर आई तो क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ उठी। उस समय बताया गया कि 4 मार्च, 2022 को दिल का दौड़ा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हो गया। अब 3 साल बाद दिग्गज स्पिनर की मौत पर जो खुलासा हुआ है, उसके बारे में जानकर आपको झटका लगेगा।
ब्रिटिश मीडिया डेली मेल के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी को 'कामाग्रा' की एक बोतल मिली थी। यह एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित लोग करते हैं। इस दवा में वियाग्रा जैसे ही तत्व होते हैं, लेकिन कथित तौर पर इसका इस्तेमाल दिल की समस्याओं से पीड़ित लोगों को नहीं करना चाहिए।
शेन वॉर्न की मौत पर बड़ा खुलासा
शेन वॉर्न की मौत के 3 साल बाद मामले की जांच करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अधिकारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि कुछ वरिष्ठ लोगों ने उनसे साइट से दवा हटाने को कहा था क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वॉर्न जैसी राष्ट्रीय हस्ती की मौत की खबर इस तरह से सामने आए।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें सीनियर अधिकारियों ने कहा कि बोतल को वहां से हटा दो। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे, और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके राष्ट्र के इतने बड़े शख्सियत का अंत इस तरह से हो। आधिकारिक रिपोर्ट में ये बताया गया कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था। लेकिन इसके कारण में बारे में कोई बड़ी डिटेल्स नहीं दी गई थी। कोई भी कामाग्रा की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इन सब के पीछे कई शक्तिशाली हाथ थे।''
पुलिस अधिकारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि शेन वॉर्न के कमरे में एक बोतल थी, लेकिन हमें नहीं पता कि ये कितनी मात्रा में ली गई थी। घटनास्थल पर उल्टी और खून के निशान भी मिले थे। लेकिन जैसा कि हमें आदेश था, हमनें कामाग्रा को साफ कर दिया जैसा कि हमें बताया गया था।
बता दें कि शेन वॉर्न की मौत के बाद सूरत थानी अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए गए पोस्टमार्टम से पता चला कि महान क्रिकेटर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी, जिससे किसी भी तरह की साजिश की संभावना से इनकार किया गया।
शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर
दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न ने साल 1992 में भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वॉर्न को 'स्पिन का जादूगर' कहा जाता था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट लिए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 ODI भी खेला। महान स्पिनर ने 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और खिताब भी जीता।
इसे भी पढ़ें: मैदान में उड़ा दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी, अनिकेत वर्मा का पकड़ा सनसनीखेज कैच; VIDEO देख आंखें फटी रह जाएगी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 22:04 IST