अपडेटेड 11 February 2025 at 18:28 IST

शेफाली काफी अच्छी लय में है, उम्मीद है कि वह इसे डब्ल्यूपीएल में जारी रखेगी: लैनिंग

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट की अपनी शानदार फॉर्म को शुक्रवार से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सत्र में भी बरकरार रखेगी।

Follow :  
×

Share


Shafali is in really good rhythm, hopefully she continues it in WPL: Lanning | Image: Instagram

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा घरेलू क्रिकेट की अपनी शानदार फॉर्म को शुक्रवार से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सत्र में भी बरकरार रखेगी।

नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहीं शेफाली ने हाल में घरेलू मुकाबलों में हरियाणा की ओर से शानदार प्रदर्शन किया जिससे संकेत मिलते हैं कि उन्होंने लय हासिल कर ली है।

लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की सत्र पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि वह काफी अच्छी लय में है और अपने खेल का लुत्फ उठा रही है जो मुझे लगता है कि काफी महत्वपूर्ण है। मेरे लिए उसे आजादी से खेलते हुए देखना, खुद को अभिव्यक्त करते हुए देखना शानदार है और जब वह ऐसा करती है तो यह हमारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

शेफाली सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में 75.29 की औसत से 527 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं जबकि सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी में दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 82.80 की औसत से 414 रन बनाए। दोनों ही मौकों पर उन्होंने 150 के करीब के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लैनिंग ने डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं। यह पूछने पर कि वह खेल से कैसे जुड़ी हुई हैं? लैनिंग ने कहा, ‘‘मैं डब्ल्यूएनसीएल (महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग) में विक्टोरिया के लिए कुछ मैच खेली। मुझे लगता है कि मैच खेलना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस नजरिये से वे मुकाबले मेरे लिए शानदार रहे। मुझे लगता है कि मैं अपने खेल को लेकर अच्छी स्थिति में हूं।’’ लैनिंग ने कहा कि अतीत में भारत में खेलने का उनका अनुभव डब्ल्यूपीएल में उनके लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमेशा भारत में खेलना और बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। मुझे पहले भी कुछ सफलता मिली है। मैं कुछ दिनों से यहां हूं, यहां की परिस्थितियों के हिसाब से ढलना और अपनी योजना के बारे में स्पष्ट होना और इसे कैसे करना है, यह जानना अच्छा रहा है।’’

असल में सभी टीम और खिलाड़ियों को जल्द से जल्द खुद को ढालना होगा क्योंकि डब्ल्यूपीएल का आयोजन पहली बार चार स्थलों- वडोदरा, बेंगलुरू, लखनऊ और मुंबई में हो रहा है।

ये भी पढ़ें- WPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों ने बड़े नामों को किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 18:28 IST