अपडेटेड 2 December 2025 at 21:06 IST
IND vs SA: दूसरा ODI कल, नीतीश कुमार रेड्डी को मिलेगी जगह? प्लेइंग 11 में हो सकता है ये बदलाव? कहां देखें फ्री में मैच
IND vs SA 2nd ODI: कल 3 दिसम्बर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे मैच में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
IND vs SA 2nd ODI: कल यानी 3 दिसम्बर, 2025 को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने पहले मैच में शानदार दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे हैं। रांची में खेले गए पहले मैच में विराट कोहली की शानदार पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहले मैच में शानदार 135 रनों की पारी खेली थी। वही, रोहित और केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली थी।
3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेली जाएगी। इस बीच कई फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि क्या भारतीय टीम पहले मैच की प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी या फिर कोई फेरबदल हो सकता है। कई फैंस का मानना है कि वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है। इसके अलावा ऋषभ पंत की वापसी पर भी मुहर लग सकती है क्या?
नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल 13 दिसम्बर को रायपुर में 1:30 बजे से 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। एक तरफ विराट और रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर की परफॉरमेंस को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे मैच में उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है। हालांकि, इसका पता तो कल चल ही जाएगा।
क्या ऋषभ पंत की वापसी होगी?
यह कयास लगाया जा रहा था कि पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है, लेकिन प्लेइंग 11 में उनको जगह नहीं मिली। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। हालांकि, भारतीय टीम पहले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरने की कोशिश करेगी।
दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
दूसरे वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव मैदान में उतर सकते हैं। इस मैच को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 18:57 IST