अपडेटेड 16 September 2025 at 17:51 IST
सरफराज ये तूने क्यों किया? रोहित शर्मा संग तस्वीर शेयर कर मिनटों बाद किया डिलीट, मचा बवाल! जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा मुंबई में सरफराज खान और अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ अभ्यास करते दिखे। इस बीच हिटमैन सरफराज और युवा म्हात्रे को बैटिंग के कुछ अहम टिप्स देते दिखे। दिलचस्प बात ये है कि सरफराज ने रोहित संग एक तस्वीर शेयर की, लेकिन तुरंत इसे डिलीट कर दिया।
Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। वो फिलहाल बेंगलुरु स्थित NCA में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस बीच रोहित पर अपनी जान लुटाने वाले खिलाड़ी सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा मुंबई में सरफराज खान और अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ अभ्यास करते दिखे। इस बीच हिटमैन सरफराज और युवा म्हात्रे को बैटिंग के कुछ अहम टिप्स देते दिखे। दिलचस्प बात ये है कि सरफराज ने रोहित संग एक तस्वीर शेयर की, लेकिन तुरंत इसे डिलीट कर दिया।
सरफराज ने क्यों डिलीट की रोहित की तस्वीर?
सरफराज खान टीम इंडिया के ODI कप्तान रोहित शर्मा की बहुत इज्जत करते हैं। कई इंटरव्यू में उन्होंने हिटमैन के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर भी किया है। वहीं, रोहित भी मैदान पर सरफराज की खिंचाई करने में पीछे नहीं हटते हैं। बहुत दिनों बाद दोनों को साथ में प्रैक्टिस करने का मौका मिला। सरफराज ने इस स्पेशल लम्हे का आनंद लिया और रोहित संग ट्रेनिंग की कुछ झलकियां दिखाई। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर थोड़ी देर में उसे हटा दिया। फैंस अब सरफराज से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?
सरफराज खान ने जो तस्वीर शेयर की वो बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी की है। हिटमैन उन्हें बैटिंग के कुछ टिप्स भी देते दिखे। सरफराज ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरा भाई। हालांकि, इस फोटो को उन्होंने तुरंत हटा दिया। फैंस का मानना है कि इस तस्वीर में रोहित शर्मा के बाल बहुत कम दिखाई दे रहे थे और हो सकता है कि इसी वजह से सरफराज ने तस्वीर डिलीट कर दी हो।
रोहित के लिए सरफराज ने लगाया स्पेशल सॉन्ग
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट की और अपने सीनियर खिलाड़ी के लिए स्पेशल गाना भी लगाया। उन्होंने दो गाने शेयर किए। पहले में 'साथ चलें तो जीतेंगे और दूसरे में 'जिंदगी में वो नहीं तो कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में।' का इस्तेमाल किया।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे सिडनी में होगा। टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और T20I से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों अभी खेलना जारी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup के बीच टीम इंडिया को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर, जर्सी पर छपेगा इस कंपनी का नाम, BCCI होगी मालामाल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 September 2025 at 17:51 IST